ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM
चमोली: 09 अक्टूबर,2023 : दो दिवसीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव अटल उत्कृष्ट विद्यालय गोपेश्वर में सोमवार से शुरू हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल तथा जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो मैसेज के माध्यम से कहा मुझे अपार हर्ष हो रहा है कि आज यह आयोजन गोपेश्वर में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के सशक्त नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में चाहे चंद्रयान मिशन हो, आदित्य मिशन हो, अग्नि या बह्मेश मिसाइल हो, न्यूक्लियर एनर्जी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हो सभी क्षेत्रों में हमारा देश विश्व के शीर्ष देशों में शामिल हो रहा है। यह बाल विज्ञान महोत्सव सभी प्रकार की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान ढूंढने का अनुपम अवसर है मेरा सभी छात्र छात्राओं से आग्रह है कि इस अवसर का लाभ उठाएं और जब आप यहां से अपने घरों को वापस लौटें तो अपने व्यक्तित्व में एक नयी वैज्ञानिक चेतना के संचार के साथ बढे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह महोत्सव सभी बच्चों के लिए नवाचारी, प्रकृति का विकास करते हुए उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रभावी मंच बनेगा।
यूकॉस्ट के महानिदेशक दुर्गेश पन्त ने बताया कि बाल विज्ञान महोत्सव में 6 सीमांत जिलों उतरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ,चम्पावत,रूद्रप्रयाग तथा चमोली के कुल 240 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। महोत्सव में पोस्टर प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ, नाटक और विज्ञान ड्रामा होगा।
इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, डीसीबी अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, प्रधानाध्यापक कर्मबीर सिंह सहित यूकॉस्ट के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।