Arunabh raturi.janswar.com
- सीडीओ अभिनव शाह ने तहसील दिवस पर नारायणबगड़ में सुनी फरियादियों की समस्या।
- शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश।
- तहसील दिवस में 107 फरियादियों ने की विभिन्न समस्याएं दर्ज।
चमोली:- मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को नारायणबगड़ ब्लाक सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 107 समस्या और शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्व निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्व निस्तारण करें। विशेषकर आपदा राहत से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें और शिकायतकर्ता को भी दूरभाष पर अवगत काराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है, उनको पूरा करने के लिए समयबद्धता के साथ कार्रवाई की जाए।
तहसील दिवस में पंती, भटियाणा, सणकोट, झिंझोडी, हरमनी, नारायणबगड, कुलसारी, थराली, लोल्टी आदि दूर दराज गांवों से पहुंचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग, पुलिया निर्माण, मनरेगा, जंगली जानवरों की समस्या, आर्थिक सहायता, समाजिक पेंशन आदि से जुड़ी विभिन्न समस्या और शिकायतें सीडीओ के समक्ष रखी।
तहसील दिवस में ग्राम लोल्टी से बडी संख्या में पहुंची महिलाओं ने लोल्टी में खुली नई शराब की दुकान का विरोध करते हुए तत्काल बंद कराने की मांग की, जिस पर सीडीओ ने एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए।
परखाल-सिलोडी मोटर मार्ग, मींग गधेरा-डांगतोली मोटर मार्ग, चोपता-नलगांव मोटर मार्ग और कुलसारी-आलाकोट मोटर मार्गों पर नाली, स्कवर और मलबे का उचित निस्तारण न किए जाने और सडक बाधित होने की शिकायत पर निर्माणदायी संस्थाओं को तत्काल सडकों को सुचारू करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन में योजना पूर्ण होने से पहले पानी के बिल आने, पति और पत्नी दोनों के नाम बिल दिए जाने और आपदा मद से किए गए पेयजल कार्यो में धांधली की शिकायत पर जल संस्थान को जांच कर शिकायत का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। नारायणबगड़ तहसील क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक की कमी और तहसील से खाता खतौनी न मिलने की शिकायत पर सीडीओ ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा होने पर जल्द ही राजस्व उपनिरीक्षकों की कमी दूर की जाएगी।
राइका नारायणबगड़ में शिक्षकों की कमी और राइका हरमनी का विद्यालय भवन जीर्णशीर्ण होने की शिकायत के निस्तारण हेतु शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पीएचसी नारायणबगड़ में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी न कराए जाने और सीएचसी थराली में अल्ट्रासाउंड न होने की समस्या के निराकरण हेतु सीएमओ को नियमित निरीक्षण एवं मानिटरिंग के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।
पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मिलन केंद्र निर्माण की मांग पर एसडीएम को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया। शिविर में ग्राम भगोती की वृद्ध महिला मंगला देवी की वृद्धावस्था पेंशन संबंधी समस्या का भी मौके पर समाधान किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अन्य समस्याओं एवं शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी अबरार अहमद, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, सीएमओ डा.अभिषेक गुप्ता, खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।