arunabh raturi.janswar.com
झांसी से गुमशुदा बालिका को ढूंढकर परिजनों से मिलाया, पुलिस का जताया आभार।
थाना मुनि की रेती:- दिनांक 28.11.2024 को श्री बृजेश कुमार निवासी सीपरी बाजार झांसी द्वारा चौकी प्रभारी तपोवन को जरिए मोबाइल सूचना दी की उनकी बेटी शिखा (काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष दिनांक 25.11.2024 से घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उक्त संबंध में उनके द्वारा थाना शिपरी बाजार झांसी में मुकदमा अपराध संख्या 394/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया है। इसके बारे में अभी जानकारी हुई है कि वह तपोवन में देखी गई है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी तपोवन द्वारा मय पुलिस बल के उक्त बालिका की तलाश की गई तो भी मॉन्क कैफे के मालिक वेदांत मोबाइल नंबर 9634981833 द्वारा चौकी प्रभारी तपोवन को सूचना दी गई कि उक्त बालिका अभी बालक नाथ रोड तपोवन पर घूमती हुई दिखाई दी।
सूचना पर उक्त बालिका को चौकी तपोवन लाकर चौकी तपोवन पर ही म0का0 आशा की देखरेख में रखा गया जिसके द्वारा बताया गया कि वह अपने घरवालों से परेशान होकर यहां आ गई है तथा अपने घर वालों के साथ नहीं जाना चाहती है। बालिका के पिताजी बृजेश को सूचना दी गई जिनमें द्वारा बताया गया कि वह स्थानीय पुलिस के साथ झांसी से अपनी बालिका को लेने आ रहे हैं। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक शिपरी बाजार झांसी श्री अखिलेश द्विवेदी जी को उनके दूरभाष पर भी सूचित किया गया। आज दिनांक 29.11.2024 को उपरोक्त बालिका के परिजन श्री राजेश बिलमैया पुत्र श्री उमाशंकर निवासी शिवपुरी बाजार झांसी उत्तर प्रदेश थाना मुनि की रेती पर उपस्थित आए।
उक्त बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया पुलिस के इस कार्य के लिए परिजनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा टिहरी पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 श्री प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन।
2-म0कां0 आशा रावत थाना मुनि की रेती
3- म0का0 प्रियांशी थाना मुनि की रेती