जिलाधिकारी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पवन हंस हैली सेवा के माध्यम से सफल रेस्क्यू किया गया।##चमोली पुलिस एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की सयुंक्त टीम द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ निकाली वृहद यातायात जागरुकता रैली।##दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत तीस आदमियों की टोली श्री बद्रीनाथ धाम रवाना ।##उप जिलाधिकारी/नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा की अध्यक्षता में आज नगर निगम सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की बैठक आयोजित की गई।##विकासखंड़ों में बैंक शाखावार कैम्पों के माध्यम से आम जनमानस को संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभ दिया जायेगा। www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर 

जनपद रुद्रप्रयाग समाचार 

जिलाधिकारी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पवन हंस हैली सेवा के माध्यम से सफल रेस्क्यू किया गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि ट्रेकर विनय नेगी द्वारा आपदा परिचालन केंद्र को अवगत कराया गया कि दिनांक 02 सितंबर 2023 को चार व्यक्तियों की टीम ट्रेक पर बासुकीताल से ऊपर गई थी। जिनमें से एक व्यक्ति आदित्य पुत्र जगदीश सिंह ग्राम गडगू तहसील ऊखीमठ का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया था जिसे ट्रेकरों द्वारा कल रात बासुकीताल में लाया गया। उक्त व्यक्ति का सकुशल रेस्क्यू करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पवन हंस हैली सेवा के माध्यम से सफल रेस्क्यू किया गया तथा उक्त अस्वस्थ व्यक्ति को हैली सेवा के माध्यम से फाटा पहुंचाया गया जहां से 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया।
उन्होंने अवगत कराया कि अन्य ट्रेक रूट पर गए व्यक्तियों में दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम गिरिया तहसील ऊखीमठ, संजय सिंह पुत्र बृज सिंह ग्राम बड़ासू तहसील ऊखीमठ, विनय नेगी पुत्र देवेंद्र सिंह ग्राम चोनी पो. बडियार थाती जनपद टिहरी गढ़वाल शामिल हैं।

*******

जनपद चमोली समाचार 

चमोली पुलिस एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की सयुंक्त टीम द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ निकाली वृहद यातायात जागरुकता रैली।

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 06सितम्बर2023 को यातायात पुलिस चमोली व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की संयुक्त टीम द्वारा जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में स्कूली बच्चों के यातायात नियमों संबंधी जागरूकता रैली निकाली गयी। उक्त सड़क जागरूकता कार्यक्रम/ सड़क सुरक्षा रैली में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रैली निकालकर कर स्थानीय जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों (हेलमेट का प्रयोग, तीन सवारी, बाइक स्टंटिंग, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग आदि) के प्रति जागरुक करने के साथ ही उत्तराखंड पुलिस एप के अंतर्गत ट्रैफिक आई ऐप की भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यदि नो पार्किंग जोन पर कोई वाहन खड़ा मिलता है जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है की शिकायत उक्त ऐप के माध्यम से भी कर सकते हैं। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया व सभी बच्चों द्वारा यातायात सुरक्षा विषय पर जागरूकता स्लोगन बनाकर लाये गए पुलिस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वारा स्कूली बच्चों के साथ गोपेश्वर बाजार एवं कस्बा क्षेत्र में यातायात जागरूकता रैली निकालकर आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल व विद्यालयों के अध्यापक मौजूद रहे।

*******

जनपद टिहरी समाचार 

दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत तीस आदमियों की टोली श्री बद्रीनाथ धाम रवाना ।

उत्तराखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘‘दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना‘‘ के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल से 30 यात्रियों के जत्थे को 06 सितम्बर, 2023 (बुद्धबार) को तहसील गजा से श्री ब्रदीनाथ धाम के लिए रवाना किया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि जिला पर्यटन विभाग के तत्वाधान में बुद्धबार को 30 यात्रियों के एक जत्थे को तहसील गजा से श्री ब्रदीनाथ धाम के लिए नगर पंचायत अध्यक्षा गजा मीना खाती एवं ग्राम प्रधान गौंसारी भारती देवी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बताया कि 30 यात्रियों के जत्थे में 05 पुरूष एवं 25 महिलाएं शामिल हैं, जो यात्रा हेतु काफी उत्साहित नजर आ रहे थे तथा यात्रा हेतु उत्तराखण्ड सरकार एवं पर्यटन विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि यह यात्रा 04 दिनांे की होगी, जो कि 09 सितम्बर 2023 को गजा में समाप्त होगी, यात्रा पूर्णतः निःशुल्क है जिसमें आने-जाने, आवासीय एवं भोजन व्यवस्था पर होने वाले व्यय का वहन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र 2-3 जत्थे यात्रा हेतु जनपद के विभिन्न स्थलों से श्री बद्रीनाथ एवं श्री गंगोत्री धाम भेजे जाएंगे। कहा कि उनका उद्देश्य सरकार की महत्वूपर्ण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा गजा मीना खाती ने समस्त यात्रियों को यात्रा हेतु शुभकांमनाएं दी। ग्राम प्रधान गौंसारी भारती देवी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार एवं पर्यटन विभाग द्वारा चलायी जा रही निःशुल्क यात्रा बुजुर्गों हेतु काफी लाभकारी सिद्ध होगी। बताया कि कुछ लोग यात्रा पर जाना तो चाहते हैं लेकिन आवासीय व्यवस्था, आने-जाने की व्यवस्थाएं स्वयं नहीं कर पाने एवं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे लोग यात्रा पर नहीं जा पाते हैं। उन्होंने ‘‘दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना‘‘ के लिए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर गढ़वाल मण्डल विकास निगम के गाईड रमेश शर्मा, महावीर सिंह, अनिल सिंह, दरम्यान सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

*****

जनपद पौड़ी गढ़वाल 

उप जिलाधिकारी/नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा की अध्यक्षता में आज नगर निगम सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की बैठक आयोजित की गई।

उप जिलाधिकारी/नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा की अध्यक्षता में आज नगर निगम सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने स्वयं सहायता समूहों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में उनके द्वारा कपड़े के बैग, मास्क, चप्पल, जूस, अचार, जेम, जेली, सिलाई, बुनाई एवं गाय के गोबर से दीए, धुप अगरबत्ती आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। समूहों की महिलाओं ने अवगत कराया कि बेकरी, बिस्कुट, फिनायल, जूट की रस्सी, पायदान आदि बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाए।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, भागीरथी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शांति भट्ट, सदस्य अनीता नौटियाल, रश्मि भट्ट, कौशल्या गुनसोला, पूजा भट्ट, पिंकी नेगी, जसदेश्वरी देवी आशा नेगी, प्रभा बिष्ट, सरला पंवार, रीना देवी, सुनीता पंवार, उर्मिला बिष्ट, रेखा पंवार, प्रिया नैथानी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

********

विकासखंड़ों में बैंक शाखावार कैम्पों के माध्यम से आम जनमानस को संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभ दिया जायेगा।

12 सितम्बर से 29 सितम्बर तक समस्त विकासखंड़ों में बैंक शाखावार कैम्पों का अयोजन किया जायेगा। कैम्पों के माध्यम से आम जनमानस को संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभ दिया जायेगा।मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचे उसके लिए मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। जनपद के अंतर्गत समस्त विकासखंड़ों में बैंक शाखावार कैम्पों का आयोजन 12 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2023 तक किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को प्राप्त होने के साथ-साथ लक्ष्यों की पूर्ति समय पर हो सके उसके लिए बैंक शाखावार कैम्पों का आयोजन निर्धारित तिथिवार किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित तिथि के अनुसार विकासखंड़ों के अंतर्गत बैंक शाखावार कैम्पों का आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को योजनाओं का लाभ कैम्प के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा। साथ ही उन्होंने कैम्प लगाकर योजनाओं का सफल संपादन करने के निर्देश भी दिये।