arunabh raturi.janswar.com
रेलवे स्टेशन देहरादून पर ब्रीफकेस में बम –रेलयात्री द्वारा सूचना।
देहरादून आज दिनांक 04 /12/2023 को समय सांय 05.05 मिनट पर प्रभारी निरीक्षक टी0एस0राणा को रेल यात्री से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन देहरादून प्लेटफार्म न0 1 व 2 के बीच बनी लिफ्ट के साईड में 01 लावारिस ब्रीफकेस से टिक-टिक की आवाज आ रही है विस्फोटक होने की सम्भावना है । इस सूचना पर SHO द्वारा तुरंत आर0टी0 सेट के माध्यम से नगर नियंत्रण कक्ष देहरादून व उच्चाधिकारीगणों को तत्काल सूचना दी गई , साथ ही नगर नियंत्रण कक्ष देहरादून से उक्त सूचना के संबंध में पुलिस फोर्स, बीडीएस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस तथा अन्य विभागों को तत्काल रेलवे स्टेशन भेजने की मांग की गई । SHO जीआरपी देहरादून द्वारा थाने में मौजूद पुलिस बल को ब्रीफ कर अस्लाह/ HHMD/रस्सा व लाउड स्पीकर के साथ मय फोर्स घटनास्थल हेतु रवाना हुये, इसी दौरान आरपीएफ प्रभारी जय सिंह मय टीम व जिला पुलिस नगर कोतवाली से SSI प्रदीप रावत मय चौकी प्रभारी लक्खीबाग उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर मय टीम के भी घटनास्थल पर पहुँच गये । घटनास्थल पर SHO जी0आर0पी0 के निर्देश पर फोर्स द्वारा उक्त स्थान को खाली कराते हुये यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया व रस्से की मदद से उक्त स्थान की घेराबन्दी की गई, यात्रियो व आमजन को उक्त घटनास्थल से दूर रखा गया जिससे जान माल की सुरक्षा की जा सके व जान माल की हानि न हो । कुछ समय बाद BDS टीम प्रभारी उ0नि0 बलवीर सिंह मय टीम, फायर ब्रिगेड टीम प्रभारी देवेन्द्र चौधरी व सुकृत ध्यानी मय 108 एम्बुलेंस के रेलवे स्टेशन देहरादून पहुँच गये। BDS टीम द्वारा सतर्कता बर्तते हुये काफी मशक्त व मुश्किल का सामना करते हुये अन्ततः BDS डॉग की मदद व अपने संसाधनों द्वारा सावधानीपूर्वक ब्रीफकेस को एकान्त स्थान जीरो प्लेटफआर्म पर ले जाकर ब्लास्ट कर नष्ट किया गया , इसी दौरान मौजूदा फोर्स द्वारा लावारिस ब्रीफकेस के मालिक की तलाश की गई लोगो/यात्रियों से ब्रीफकेस के सम्बन्ध में जानकारी की गयी परन्तु किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी । इस मिशन को बिच्छू कोड वर्ड दिया गया जो सफल रहा । इसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदया को दी गई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड के आदेशानुसार मौके पर SHO GRP द्वारा अवगत कराया गया की श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित किये जाने हेतु आदेशित किया गया था । आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 04 दिसम्बर 2023 को रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल की कार्रवाई की गई है ।
सुरक्षा एवं बचाव दल में सम्मिलित टीमें
टीम थाना जीआरपी देहरादून – टी0एस0 राणा SHO जीआरपी देहरादून- टीम प्रभारी(समस्त कार्यवाही के प्रभारी)
टीम आरपीएफ देहरादून – जयसिंह प्रभारी आरपीएफ पोस्ट देहरादून मय टीम
टीम नगर कोतवाली देहरादून – SSI प्रदीप रावत मय चौकी प्रभारी लक्खीबाग उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर मय टीम
टीम BDS देहरादून – उ0नि0 बलवीर सिंह मय टीम मय डॉग
टीम फायर ब्रिगेड देहरादून – LFM देवेन्द्र चौधरी मय टीम
108 एम्बुलेंस देहरादून – सुकृत ध्यानी मय टीम