ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM
केदारनाथ विधान सभा की दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की 07 पोलिंग पार्टियां होंगी अपने गंतव्य के लिए कल रवाना।
रुद्रप्रयाग 16 अप्रैल 2024:- 19 अप्रैल, 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं तथा विधान सभा केदारनाथ की दूरस्थ क्षेत्रों की 07 पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक जीएस खाती ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा विधान सभा केदारनाथ की दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की 07 पोलिंग पार्टियां कल अपने गंतव्य के लिए रवाना की जाएंगी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ पोलिंग पार्टियां जिन्हें 6 से 3 किमी तक पैदल दूरी तय करनी है। जिसमें मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार 6 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी 5 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलौंड 4 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यूंखी 4 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडूला 3 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणजेठी 3 किमी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जग्गी बगवान 3 किमी शामिल हैं।
जनपद में 362 पोलिंग बूथ हैं। जिसमें 07 पोलिंग पार्टियां 17 अप्रैल को रवाना की जा रही हैं तथा 355 पोलिंग पार्टियां 18 अप्रैल को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।
जनपद की दोनों विधान सभाओं में 33 ऐसे बूथ हैं जिनकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 2 किमी है। जनपद की दोनों विधान सभाओं में 195623 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाता 98373 तथा पुरुष मतदाता 97250 हैं। जिसमें 07-केदारनाथ में 90839 कुल मतदाता हैं
जिसमें महिला मतदाता 45962 तथा पुरुष मतदाता 44877 हैं। 08-रुद्रप्रयाग विधान सभा में कुल 104784 मतदाता हैं जिसमें 52411 महिला मतदाता तथा 52373 पुरुष मतदाता हैं तथा 18 से 19 वर्ष वाले 5295 युवा मतदाता हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।