ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM
राजस्व वसूली को प्राथमिकता से लेते हुए जिन व्यक्तियों की बैंक द्वारा आरसी जारी की गई है उनसे तत्परता से वसूली सुनिश्चित की जाए: जिलाधिकारी,तहसील स्तर पर लंबित वादों का शीर्ष प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
रुद्रप्रयाग 01 दिसंबर, 2023:- जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर लंबित वादों की जानकारी लेते हुए उनके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित तहसीलदारों एवं उप जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में तहसीलवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने तहसील रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, जखोली व बसुकेदार में जो पुराने लंबित वादों व प्रकरणों की जानकारी ली जिसमें तहसीलदार रुद्रप्रयाग ने अवगत कराया है कि माह नवंबर, 2023 तक 68 वाद निस्तारित किए गए हैं तथा 14 वाद निस्तारण हेतु अवशेष हैं। तहसीलदार बसुकेदार ने अवगत कराया है कि बसुकेदार में 08 वाद निस्तारित किए हैं तथा 05 वाद निस्तारण हेतु अवशेष हैं। तहसीलदार ऊखीमठ ने अवगत कराया है कि तहसील ऊखीमठ में 17 वाद निस्तारित हेतु अवशेष हैं। तहसीलदार जखोली ने अवगत कराया है कि उनके न्यायालय में 03 वाद निस्तारण हेतु अवशेष हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उनके शीघ्रता से शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि इसमें किसी भी प्रकार से शिथिलता न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए पाया कि सभी तहसीलों में राजस्व वसूली ठीक तरह से नहीं की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूली में किसी भी तरह से कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा बैंक द्वारा जिन व्यक्तियों एवं बड़े बकायेदारों की आरसी जारी की गई है उनसे शीघ्रता से शीघ्र वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी तहसीलों में लंबित राजस्व वसूली प्रकरणों पर पूर्ण विवरण सायं तक सभी अमीनों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूली में अमीनों द्वारा शिथिलता एवं लापरवाही बरतनी पाई जाती है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जिन बकायेदारों की आरसी जारी की गई है उनका भी तहसीलवार पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, लीड बैंक मैनेजर चतर सिंह, तहसीलदार रुद्रप्रयाग राम किशोर ध्यानी, जखोली बीएल शाह, डीजीसी फौजदारी उमाकांत वशिष्ठ, राजस्व अर्जुन सिंह नेगी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।