शहर के विभिन्न पार्कों का मेयर ने किया निरीक्षण,रखरखाव को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

ऋषिकेश- नगर के पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए महापौर अनिता ममगाई लगातार प्रयासरत दिखाई दे रही हैं। शनिवार को शहर के विभिन्न पार्कों का महापौर ने निरीक्षण किया। उन्होंने निगम अधिकारियों सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर के पार्कों के सौंदर्यीकरण के निरीक्षण के लिए निकली महापौर ने लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने और पार्क के रखरखाव को बेहतर करने के निर्देश दिए। महापौर ने इस्तेमाल की गई निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांची। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क में जो भी सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे है, उन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाए। साथ ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी पार्कों में उगे घास व झाड़ियों को तुरंत काटकर साफ किया जाएगा। सभी पार्कों का उचित रखरखाव हो।  साथ ही सफाई व्यवस्था बेहतर कर पार्कों को सुंदर बनाया जाए। उन्होंने निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट तैयार कर देने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं का सीधे सीधे जुड़ाव उनकी कालौनी में बने पार्क से होता है ।इसलिए उनका सुंदर व आर्कषक होना बेहद आवश्यक है। बताया कि, निगम प्रशासन शहर के तमाम पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहा है।अनेकों पार्कों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है। कुछ में काम जारी है जिन्हें जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा। इस अवसर पर अशोक पासवान, गौरव कैन्थोला, रोमा सहगल, परीक्षित मेहरा,राहुल राणा, राहुल कुमार,सुषमा पंत,जे ई विनय बलोधी,संदीप रतूड़ी, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।