हाईस्कूल में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली नैनीडांडा की कु०पूर्वांशी ध्यानी व 21अनाथ,असहाय बालिकाएं जी.ज्यो.फा.शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित होंगी। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

हाईस्कूल में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली नैनीडांडा की कु०पूर्वांशी ध्यानी व 21अनाथ,असहाय बालिकाएं जी.ज्यो.फा.शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित होंगी।

जीवन ज्योति फाउण्डेशन कुसुम धस्माना अध्यक्ष,गुड्डी थपलियाल सचिव व प्रदेश प्रभारी आशुतोष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीडांडा ब्लॉक के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धुमाकोट की छात्रा पूर्वांशी ध्यानी के हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करने एवम् अपने क्षेत्र का नाम उज्जवल करने की खुशी में जीवन ज्योति फाउंडेशन स्वयं सेवी संस्था द्वारा 2100/(इक्कीस सौ रुपए) की धनराशि शिक्षा गौरव सम्मान के रूप में देने का निर्णय लिया गया है। यह धनराशि पूर्वांशी के अकाउंट में ऑन लाइन ट्रांसफर की जाएगी।

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी प्राप्त 21 अनाथ, असहाय और मातृहीन बालिकाओं को फाउंडेशन द्वारा शिक्षा गौरव सम्मान के रूप में 501/(पांच सौ एक) रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह धनराशि प्रधानाचार्य की संस्तुति पर उनके खाते में ऑन लाइन ट्रांसफर की जाएगी। छात्रा का नाम/माता/पिता का नाम/ पता/ खाता संख्या/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड/मोबाइल नंबर सहित मातृहीन होने का प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित होगा। इस वर्ष का यह सम्मान जनपद के यमकेश्वर, द्वारीखाल तथा दुगड्डा ब्लॉक की छात्राओं को प्राप्त अंकों के बरीयता क्रम में दिया जाएगा। कृपया छात्राओं के अभिभावक 15 जुलाई से पूर्व समस्त अभिलेख 9411327833/863081362 अथवा 9412965101 पर भेजें