अल्मोड़ा में सातो आठों पर्व बड़ी बड़ी धूमधाम  से मनाया जा रहा है।#जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा उत्पादित उत्पादों से संबधित जानकारी ली # जनपद टिहरी में वर्ष 2024-25 की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्य योजना की बैठक में  29 करोड़, 30 लाख का प्रस्ताव रखा गया।www.janswar.com

 

-अरुणाभ रतूड़ी

 –अल्मोड़ा समाचार

अल्मोड़ा में सातो आठों पर्व बड़ी बड़ी धूमधाम  से मनाया जा रहा है।

अल्मोड़ा-(अशोक कुमार पाण्डेय) सातो आठो पर्व की अल्मोड़ा में धूम मची हुई है दुगाल खोला मे चंद्रमणि भट्ट के आवास पर महिलाओं द्वारा सातो आठो पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में मा नंदा को समर्पित गीत गाए जा रहे हैं। जिसमें गौरा महेश्वरी और गणेश तथा नंदा के मायके आने पर एक बेटी की व्यथा को समाज के सामने उजागर करने का प्रयास किया जाता है ।.

कि खैछे नन्दा हो यो भूखे भदौ मे , ——- एक मार्मिक गीत है , जिसे महिलाये मार्मिक ढंग से गाती है ।
कार्यक्रम मे झोड़ा नृत्य चाचरी व स्वाँग के माध्यम से भगवती नन्दा के विविध चरित्रों को सामने लाया गया ।.गौरा के पुत्र गणेश को प्यार व दुलार से सहलाते व नचाती हुई महिलाये प्यार व दुलार वाला गीत कुछ इस प्रकार गा रही है ष
हौलोरी बाला हौलौरी , यह गीत बहुत ही मार्मिक ढंग से उकेरा गया , है। गौरा का मायके पर हक जताना , व भाभियों का टाल मटौल करना , इस पर्व की विशेषता है , अन्त मे जब गौरा को हक नही मिलता तो गौरा रूठने लगती है , शापित होने के डर से भैय्या व भाभिया नन्दा को उसका हक देने के लिये तैयार हो जाते है । इस कार्यक्रम मे ं कार्यक्रम मे संयोजक तारा भट्ट भगवती गुर्रानी भावना काण्डपाल खष्टी भट्ट , संगीता भट्ट ,कमला भट्ट ,निर्मला दुर्गापाल महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल , दीपा जोशी , , जानकी काण्डपाल , गंगा असवाल तनुजा गुर्रानी , प्रेमा सुु्प्याल ,मन्जू जोशी , आशा पाण्ड़े कौशल्या पाण्डे , दीपा लोहनी , रमा विष्ट ,गीता पोखरिया ,हेमा पाण्ड़े , पुष्पा,भट्ट आदि महिलाये शामिल रही , । चन्द्रमणी भट्ट का आयोजन मे विशेष भूमिका है ।

**********

जनपद टिहरी समाचार                                     ————————–

जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा उत्पादित उत्पादों से संबधित जानकारी ली

टिहरी:दिनांक 24 अगस्त, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गुरुवार को सचिवालय परिसर से ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘ का शुभारम्भ किया गया।
जनपद टिहरी में मुख्यालय सहित समस्त विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री जी द्वारा महिलाओं के साथ किये गये सीधे संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया तथा संवाद किया गया। जनपद मुख्यालय में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तराखण्ड राज्य ग्राम आजीविका मिशन के अन्तर्गत नारायण ग्राम संगठन स्यूटा एवं नागराज समूह दिखोल गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा इन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा उत्पादित उत्पादों, विक्रय, लागत धनराशि एवं बचत की जानकारी ली गई।
नारायण ग्राम संगठन स्यूटा एवं नागराज समूह दिखोल गांव की स्वयं सहायता समूह की महिला सीमा भण्डारी एवं सविता रावत द्वारा जिला कार्यालय के वीसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री से वार्ता की गई। मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा उत्पादित उत्पादन के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि कोई भी उत्पाद बना रहे हैं, उसकी गुणवत्ता एवं पैकेजिंग पर ध्यान देना है। मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती इन महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि आपका समूह और उत्पादन लगातार बढ़ता रहे यही आशा है। ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘ का उद्देश्य महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाना तथा स्थानीय उत्पादों की मांग को बढ़ावा देना है। योजना का क्रियान्वयन दिनांक 24 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक समस्त राज्य में किया जाएगा।
इस मौके पर वीसी कक्ष में सीडीओ मनीष कुमार, आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, डीडीओ सुनील कुमार, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, बीडीओ चम्बा एन.के.नौटियाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

**********

जनपद टिहरी में वर्ष 2024-25 की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्य योजना की बैठक में  29 करोड़, 30 लाख का प्रस्ताव रखा गया।

टिहरी:दिनांक 24 अगस्त, 2023:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला कार्ययोजना के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गुरूवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला कार्ययोजना का 29 करोड़, 30 लाख का प्रस्ताव रखा गया।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना-अपना काम जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें, कोई सहायता या धनराशि की आवश्यकता है, तो अवगत करायें। कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों में टिहरी जनपद प्रथम स्थान आये, इसके लिए साप्ताहिक फिल्ड विजिट का रोस्टर बनायें तथा सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का अध्ययन कर कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरा गर्भधारण करने वाली गर्भवती महिलाओं को भारी जोखिम की श्रेणी में रखते हुए स्वास्थ्य संस्थागत डिलीवरी करवाने पर प्रोत्साहित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी के तहत रिमोट एरिया में प्रचार-प्रसार करने, आशा सम्मेलन हर छः माह में करवाने, फेमिली प्लानिंग कैम्प लगाने, सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की टेªकिंग कर शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने, डेंगू को लेकर प्रचार-प्रसार तथा मरीजों को ट्रेक करने, सीएचसी में उचित इंटरनेट व्यवस्था हो, टीवी मुक्त भारत योजना के तहत टीवी टेस्टिंग की सक्रियता बढ़ाने तथा अलग से बैठक आयोजित करने, आशाओं को प्रोत्साहन विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। कहा कि मादक पदार्थों का विक्रय शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों पर गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित दूरी तक प्रतिबन्धित हो, यह सुनिश्चित किया जाय, कहीं पर भी मादक पदार्थों के बैनर, होर्डिंग्स लगे हों, उनको हटाना सुनिश्चित करें।
बैठक में आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, सीएमओ मनु जैन, सीएमएस अमित राय, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।