-अरुणाभ रतूड़ी
आज श्रीनगर में हजारों लोगों ने नम आँखों से दी अंकिता भण्डारी को अंतिम विदायी दी।
पार्थिव शरीर का दाह संस्कार श्रीनगर के अलकनंदा तट पर सम्पन्न।
पौड़ी की बेटी अंकिता भण्डारी जो पौड़ी जिले की सीमा पर बसे गांव गंगाभोगपुर यमकेश्वर के एक रिसॉर्ट में स्वागती के पद पर कार्य करती थी को रिसॉर्ट के मालिक व उसके साथियों द्वारा ऋषिकेश बैराज के निकट शक्ति नहर में फेंक देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अंकिता शव 07दिन बाद चीला पावरहाउस के इंटेक से बरामद किया गया।
शव का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में तीन डाक्टरों के पैनल ने किया।जिसकी अन्तरिम रिपोर्ट आने पर परिजन लाश को श्रीनगर ले आये।आज सुबह अंकिता के परिजनों ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही दाह संस्कार करने की घोषणा कर दी जिस पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये।अंकिता की हत्या से गुस्साये हजारों लोगों ने श्री नगर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग बन्द कर दिया।
इस बात की जानकारी जब सीएम धामी को लगी तो उन्होंने अंकिता के परिजनों से बात कर उन्हे समझा बुझा कर दाह संस्कार के लिए तैयार कर लिया।जिसपर अंकिता के परिजनों ने व हजारों लोगों ने श्रीनगर में अलकनंदा के तट पर नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी।अंकिता को उसके भाई ने मुखाग्नि दी।