#आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।##सीनियर राष्ट्रीय क्याकिंग एण्ड कैनोइंग स्प्रिंट महिला एवं पुरुष का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन।#चेकिंग के दौरान 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चमोली पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।#जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक को लेकर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर सघन चैकिंग अभियान चलाया।WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर

आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ शिविर लगाकर प्रत्येक गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना

पौड़ी-महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयुष्मान भवः कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। वहीं जनपद पौड़ी गढ़वाल से आयुष्मान भवः कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर,2023 तक जनपद में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उददे्श्य प्रत्येक गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। कार्यकम में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड के साथ ही आभा आई.डी. भी बनायी जायेंगी। कहा कि स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत समस्त चिकित्सा इकाईयों के माध्यम से स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ई-रक्तकोष में भी इच्छुक रक्तदाताओं के रजिस्टेªशन, आमजन को अंगदान हेतु प्रेरित करने के साथ ही शपथ दिलाई जायेगी। मुख्यचिकित्साधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज की सहायता से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कहा कि सभी चिकित्सा इकाइयों में एन.सी.डी. स्क्रीनिंग, कांउसलिंग, टी.बी. व कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के अर्न्तगत स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, शिशु स्वास्थ्य व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम के अर्न्तगत बच्चों की स्क्रीनिंग की भी जायेगी। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रमेश कुंवर, राजीव रावत, मनीष भटट् एवं अन्य विभागीय कर्मियों द्वारा एनआईसी सभागार में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

 

जनपद टिहरी गढ़वाल

सीनियर राष्ट्रीय क्याकिंग एण्ड कैनोइंग स्प्रिंट महिला एवं पुरुष का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन।

टिहरी- स्पोर्टस एडवेंचर कोटी कॉलोनी नियर टिहरी लेक टिहरी गढवाल में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय क्याकिंग एण्ड कैनोइंग स्प्रिंट महिला एवं पुरुष का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी रितू जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03 सितम्बर 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक वाटर स्पोर्टस एडवेंचर कोटी कॉलोनी नियर टिहरी लेक, टिहरी गढवाल में आयेाजित सीनियर राष्ट्रीय क्याकिंग एण्ड कैनोइंग स्प्रिंट महिला एवं पुरुष विशेष प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सम्पन्न हो गया है। क्याकिंग एण्ड कैनोइंग स्प्रिंट खेल में प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह एवं एनेनी देवी के द्वारा खेल तकनीकी की बारीक से जानकारी दी गयी है। विशेष प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि ए.जी.एम टीएचडीसी टिहरी गढवाल ए.एन. त्रिपाठी द्वारा खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार के रूप में खेल किट प्रदान की गयी। उन्होंने दिनांक 14 सितम्बर से 17 सितम्बर, 2023 तक कोटी कॉलोनी नियर टिहरी लेक, टिहरी गढ़वाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर महिला एवं पुरुष चौम्पियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की टीम को शुभकामनायें दी।

*****

जनपद चमोली समाचार

चेकिंग के दौरान 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चमोली पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम व पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में दिनाँक- 12/09/2023 को कोतवाली चमोली व एसओजी चमोली टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान समय करीब 9.45 बजे दो व्यक्तियों (1) नीरज पुत्र याद राम सैनी निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील व जिला बिजनौर (2) अक्षय कुमार पुत्र करण सिंह करण सिंह निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को वाहन संख्या UK 19 C -1081 में परिवहन कर ले जाई जा रही 07 पेटी अवैध शराब चंडीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली चमोली में मुकदमा अपराध संख्या-35/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन संख्या उपरोक्त को सीज किया गया।

अभियुक्तों का नाम-पता
(1) नीरज पुत्र याद राम सैनी निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील व जिला बिजनौर
(2) अक्षय कुमार पुत्र करण सिंह करण सिंह निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश।

बरामद माल-
07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब।

मु.अ.सं.- 35/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम।

पुलिस टीम-
1- हे0कां0 लक्ष्मण सिंह ( कोतवाली चमोली)
2- कां0 बनवीर सिंह ( कोतवाली चमोली)
3- कां0 रविन्द्र कुमार ( कोतवाली चमोली)
4- कां0 विमल सिंह ( कोतवाली चमोली)
5- कां0 आशुतोष तिवारी ( एसओजी)
6- कां0 रविकांत आर्य (एसओजी)

*****

जनपद रुद्रप्रयाग समाचार

जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक को लेकर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर सघन चैकिंग अभियान चलाया।

जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक को लेकर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चलाए गए सघन चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग व्यक्तियों से अवैध शराब बरामद की गई है जिसके बाद उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों के क्रम में आबकारी निरीक्षक लालू राम के नेतृत्व में चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान नाग में स्थित एक संदिग्ध व्यक्ति के दुकान की तलाशी लेने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति (पुष्कर भंडारी पुत्र जगत सिंह) की दुकान से 26 अद्दे मैक डाॅवल व्हिस्की अंग्रेजी शराब तथा जखोली चौकी में स्थित संदिग्ध व्यक्ति (वासुदेव पुत्र राधे सिंह) की दुकान से 29 अद्दे सोलमेट व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी क्रम में त्यौला, ऊखीमठ में स्थित एक संदिग्ध व्यक्ति (धीरेंद्र सिंह पुत्र दौलत सिंह नेगी) के घर से 56 पव्वे मैक डाॅवल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
सघन चैकिंग अभियान टीम में उप आबकारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मैठाणी सहित प्रा. आब. सिपाही रीना, किस सेमवाल, शुभम असवाल, प्रमोद, धर्मेंद्र जगवाण, बंटी आदि शामिल थे।