उत्तराखंड के सभी धामों में आज 18654 यात्रियों ने दर्शन किये।#दिनांक 10 जुलाई से 13 जुलाई तक मौसम विभाग की भविष्यवाणी#उत्तराखण्ड  राज्य के जनपदों में वर्षा  व नदियों के जलस्तर का विवरण-www.janswar.com

-नागेन्द्र प्रसाद रतूडी़

उत्तराखंड के सभी धामों में आज 18654 यात्रियों ने दर्शन किये।

राज्य आपत्कालीन परिचालन केन्द्र सचिवालय परिसर देहरादून के अनुसार आज 10 जुलाई 2023 को
पूर्वाह्न 11:20 बजे तक
1-बद्रीनाथ धाम में कुल-5583यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 1065090
यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम के 28 यात्रियों की मृत्यु हुई है।

2-हेमकुण्ड साहिब धाम में (20 मई 23 से) आज कुल-1370 यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल -126439यात्री दर्शन कर चुके हैं। आज 01यात्री की मृत्यु हुई है।अब तक इस धाम में के 07 यात्रियों की मृत्यु हुई है।

3-केदारनाथ धाम में कुल- 3566यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 1130849
यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम में कुल 77 यात्रियों की मृत्यु हुई है।

4-गंगोत्री धाम में कुल- 5341 यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 620293 यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम में कुल 17 यात्रियों की मृत्यु हुई है।
5-गोमुख धाम में ( 01अप्रैल23) से आज कुल- 67यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 5708
यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम के 01 यात्री की मृत्यु हुई है।

6-यमुनोत्री धाम (जानकी चट्टी)में कुल-2727यात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल – 519165 यात्री दर्शन कर चुके हैं।आज किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई।अब तक इस धाम में के 29 यात्रियों की मृत्यु हुई है।

इस प्रकार इन सभी धामों में आज कुल- 18654यात्रियों ने दर्शन किए।सभी धामों में अब तक कुल-3467544

यात्रियों ने दर्शन किए।तथा आज हेमकुण्ड धाम के 01यात्री की मृत्यु हुई है।अब तक कुल-159+ यात्रियों की मृत्यु हुई है।
********

दिनांक 10 जुलाई से 13 जुलाई तक मौसम विभाग की भविष्यवाणी

उत्तराखंड राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र/अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
दिनांक 10 जुलाई 23- राज्य के सभी जनपदों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।
दिनांक 11जुलाई23- उत्तराखंड राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र/अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
दिनांक 12जुलाई2023- उत्तराखंड राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र/अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

दिनांक 13 जुलाई 23- राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली के चमकने व तीव्र/अति तीव्र वर्षा की संभावना है

**********

उत्तराखण्ड  राज्य के जनपदों में वर्षा  व नदियों के जलस्तर का विवरण

राज्य आपत्कालीन परिचालन केन्द्र सचिवालय परिसर देहरादून से दिनांक 09 जुलाई 2023 के अनुसार

1-जनपद देहरादून में आज कालसी-50.5मिमी, विकासनगर-66.5 मिमी,मसूरी-60.2मिमी, रायवाला 27.5मिमी,यू-कास्ट-65.0मिमी, ऋषिकेश-22.0मिमी, करनपुर-6.0मिमी, मोहकमपुर-4.6मिमी, जौलीग्रांट- 35.6मिमी,नागथात-44.0 मिमी चकराता -74.3मिमी.तथा कोटी-155.0 मिमी वर्षा हुई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए किमी124पर लखवाड़ बैण्ड मलवा आने से अवरुद्ध ।मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान।
राष्ट्रीय राजमार्ग 72बी फैडीज से स्नैल किमी158 पर मलवा आने से अवरुद्ध। मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान।
अवरुद्ध मार्ग – 02राष्ट्रीय राज मार्ग,05राज्य मार्ग,01अन्य जिला मार्ग ,34 ग्रामीण मार्ग।
2-जनपद हरिद्वार में आज हरिद्वार-57.0मिमी, रुड़की-22.0 मिमी, रोशनाबाद -52.0मिमी, भगवानपुर-88.0मिमी,लक्सर-40.0मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर-गंगा नदी -292.0
0मी. (खतरे का स्तर-294मी.)।

3- जनपद टिहरी-नरेन्द्रनगर-15.5मिमी, कीर्तिनगर -15.0मिमी, देवप्रयाग -5.0मिमी, घनसाली-14.0मिमी, टिहरी -32.0मिमी,धनोल्टी -45.0मिमी।
टिहरी बांध का जलस्तर-767.35मीटर, डिस्चार्ज-5040क्यूसेक अधिकतम भंडारण क्षमता 830मी।
अवरुद्ध मार्ग-01राज्य मार्ग तथा 22 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं।

4- जनपद उत्तरकाशी – जिला मुख्यालय -36.00 मिमी, मोरी-63.0 मिमी,बड़कोट 51.0मिमी, चिन्यालीसौड़- 32.0मिमी,पुरोला-60.0मिमी,डुण्डा-16.0मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर -भागीरथी नदी का जलस्तर-तिलोथ पुल से-1118.80मी(खतरे का स्तर-1123.0मी)।
अवरुद्ध मार्ग-01राज्य मार्ग,02मुख्य जिला मार्ग तथा 19 ग्रामीण मार्ग ।
विद्युत आपूर्ति बाधित-पनोथ क्षेत्र व पोखू देवता के मातली क्षेत्र
पुलिया टूटी/बही-इंद्रीगाड से क्वार कुटि जाने वाला ट्रेकिंग पुलिया।
5- जनपद बागेश्वर– ××मिमी, गरुड़-6.0मिमी, डंगोली-××मिमी ,कपकोट-7.50मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर-1-सरयू-885.80मी।2-गोमती नदी862.50मी।( दोनों नदियों का खतरे का स्तर-870.70 मी.)
अवरुद्ध मार्ग- 01राज्य मार्ग,02 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं।

6-जनपद रुद्रप्रयाग-जखोली-××मिमी, ऊखीमठ-6.00, मिमी,रुद्रप्रयाग 7.0 मिमी वर्षा हुई है।
नदियों का जलस्तर -1-अलकन्दा-622.63मी.(खतरे का स्तर-627मी.)। मन्दाकिनी -621.42मी।.(खतरे का स्तर-628.0मी.)।
अवरुद्ध मार्ग-01राज्य व 09ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं।

7-जनपद पौड़ी-लैंसडाउन-×.×मिमी,कोटद्वार-32.0मिमी, धुमाकोट-×.×मिमी,थलीसैंण-6.0मिमी,चाकीसैण-×.×मिमी,चौबट्टाखाल-×.×मिमी, श्रीनगर -5.0मिमी,यमकेश्वर- ××.×मिमी, सतपुली-×.× मिमी, पौड़ी -11.0मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर-अप्राप्त
अवरुद्ध मार्ग-01राज्य,0मुख्य जिला 0अन्य व 09ग्रामीण मोटरमार्ग अवरूद्ध हैं।

8-जनपद चमोली – गैरसैण-10.0मिमी, नंदानगर-06.0मिमी, कर्णप्रयाग-7.0मिमी, चमोली-6.2मिमी,थराली- 13.2मिमी. जोशीमठ-8..2 मिमी ,पोखरी-35.0मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर-1-अलकनन्दा-953.10मी
(खतरे का स्तर-957.42मी)।
2-नन्दाकिनी-867.40मी(खतरे का स्तर-871.50मी)।3-पिंडर-768.52मी.(खतरे का स्तर-773.0मी)।
अवरुद्ध मार्ग-0राज्य व 0जिला मार्ग तथा09ग्रामीण मोटरमार्ग अवरूद्ध हैं।

9-जनपदअल्मोड़ा-अल्मोड़ा-5.8मिमी, द्वाराहाट-×.×मिमी, चौखुटिया -9.0मिमी, जागेश्वर-×.××मिमी, सोमेश्वर-8.0मिमी, भिक्यासैंण××.×मिमी, रानीखेत -12.0 मिमी, मासी-×.××मिमी,भैंसियाछाना-××.×मिमी, शीतला खेत- ××.×मिमी,सल्ट-××.×मिमी, ताकुला-××.×मिमी वर्षा हुई।
अवरुद्ध मार्ग-××ग्रामीण मार्ग

10-जनपद ऊधमसिंह नगर-जसपुर-××मिमी, काशीपुर-25.0मिमी,बाजपुर-××मिमी,गदरपुर-××मिमी,रुद्रपुर-××मिमी, किच्छा-5.0मिमी, सितारगंज-6.0 मिमी, खटीमा-×× मिमी.वर्षा हुई।

11-जनपद नैनीताल –हल्द्वानी-14.0मिमी, रामनगर-7.6मिमी,कालाढुंगी-××.×मिमी, नैनीताल-16.0मिमी,मुक्तेश्वर- ××.×मिमी, कोश्याकुटोली-9.0मिमी,धारी-5.0मिमी, बेतालघाट-9.5मिमी वर्षा हुई।

अवरुद्ध मार्ग-×राज्य ,×प्रमुख जिला मार्ग, ×आंतरिक मार्ग तथा× ग्रामीण मोटरमार्ग अवरूद्ध हैं।

12-जनपद चम्पावत-बनबसा-××.×मिमी, चम्पावत -××.×मिमी, लोहाघाट-××.×पाटी-××.×मिमीवर्षा हुई।
अवरुद्ध मार्ग-03 राज्यमार्ग,18 ग्रामीण मार्ग
नदी जलस्तर -शारदा नदी-219.35मी.(खतरे का स्तर- 221.70मी)।
अवरुद्ध मार्ग-NH-09स्वाला के पास मलबा आने से अवरुद्ध।01राज्यमार्ग व 12ग्रामीण मोटरमार्ग अवरुद्ध।

13-जनपदपिथौरागढ-धारचूला-18.20मिमी,
पिथौरागढ़-××.×मिमी, मुनस्यारी -××.×मिमी, गंगोलीहाट -××.×मिमी, बेरीनाग -10.0मिमी, डीडीहाट -33.0मिमी वर्षा हुई।
नदियों का जलस्तर-
1-काली नदी-888.95मी (खतरे का स्तर-890मी.)।
2-गोरी नदी- 604.40मी(खतरे का स्तर-607.80मी)। 3-सरयू नदी-446.60मी(खतरे का स्तर-453.00मी)।
अवरुद्ध मार्ग-1बॉर्डर मार्ग एवं 12ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं।
विद्युत आपूर्ति बाधित -ग्राम रूंग की विद्युत व्यवस्था बाधित।