उत्तराखण्ड़ पुलिस वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (UPWWA) के तहत पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए हरियाली तीज पर्व के अवसर पर आयोजित किये गये रंगारंग कार्यक्रम########छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद भी अनिवार्य I WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी,जनस्वर 

उत्तराखण्ड़ पुलिस वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (UPWWA) के तहत पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए हरियाली तीज पर्व के अवसर पर आयोजित किये गये रंगारंग कार्यक्रम I

उत्तराखण्ड़ पुलिस वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (UPWWA) के तहत पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए हरियाली तीज पर्व के अवसर पर आयोजित किये गये रंगारंग कार्यक्रम

उपवा अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक की प्रेरणा एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी उपवा सुश्री नताशा सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा पूर्व संध्या पर हरियाली तीज पर्व के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान द्वारा किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा सावन के गीत गाए गये एवं हरियाली तीज पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई जिसके पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं रैम्प वॉक, तीज क्वीन, ग्रुप डांस, उत्तम परिधान, बेस्ट टैलेंट इत्यादि के माध्यम से कार्यक्रम को और भी अधिक आकर्षक व रोमांचक बनाया गया। मेंहदी प्रतियोगिता महिलाओं एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये विभिन्न प्रकार की आकर्षित मेंहदी लगायी गयी तथा सज संवर कर कार्यक्रम में पहुंचकर पूरे उत्साह एवं जोश से प्रतिभाग करते हुए अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक द्वारा उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से महिलाओं के आत्मविश्वास एवं उनके सम्मान को बढ़ावा मिलता है साथ ही यह अपने अन्दर छुपी प्रतिभाओं को पहचाने का एक मंच भी है। इसलिए जब भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तो उसमें निसंकोच प्रतिभाग करें। प्रतियोगिताओं का निर्णय करने हेतु विशेष निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा महिलाओं से प्रश्न उत्तर किया व सभी चीजों में परखने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीज क्वीन का चयन किया गया। तीज क्वीन का ताज रीना नेगी को दिया गया व प्रथम रनर अप मानसी रावत, द्वितीय रनरअप दिव्या कुनियाल, तृतीय रनरअप काजल रही । नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी रावत, गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल व मेहँदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुधा को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली युवतियों ,महिलाओं व बच्चों में अनेक पुरस्कारों का वितरण किया गया व सभी को हरियाली तीज त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।
जनपद पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों के वेलफेयर हेतु कार्यक्रम लगातार जारी रहेगे। पुलिस लाईन की महिलाओं व बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस दौरान श्रीमती सिमरनजीत कौर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ0 उमा रावत एसीएमओ, डॉ0 यशोदा पाल वरिष्ठ महिला चिकित्साधिकारी,डॉ0 शैली यादव, श्रीमती पूजा सहायक अभियोजन अधिकारी,श्रीमती ममता शैली रुद्रा रिसर्च फाउण्डेशन, श्रीमती प्रभा रावत हिमाद समिति, श्रीमती हेमलता भट्ट सीडब्लूसी आदि मौजूद रहे।

###########

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद भी अनिवार्य I

 देहरादून/डोईवाला। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद भी अनिवार्य है इसी मुहिम को आगे बढा़ते हुए डोईवाला ब्लाक के अर्न्तगत आने वाले विद्यालय होली एंजल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल (रेशम माजरी) ने अपने विद्यालय में प्रथम आमत्रंण अंतर सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दो दिवसीय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 एस0 बी0 जोशी जी (एजुकेशनल डायेरेक्टर आफ स्कूल ऐजुकेशन) ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सरस्वती वंदना के साथ-साथ अन्य सास्कृतिक प्रस्तुतियॉ भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई। अन्य अतिथि तेजेन्द्र सिहं (चैम्पियन वर्ल्ड पुलिस एंड फायर) और अमनदीप कौर (बी0 डी0 सी0 मैम्बर शेरगढ) ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस प्रतियोगिता में होली एंजल स्कूल बापूग्राम, होली एंजल स्कूल हरिद्वार, ब्लुमिंग वर्ल्ड स्कूल, देवभूमि पब्लिक स्कूल, एवरगी्रन एकेडमी, नैन्सी इन्टरनेशनल, हैप्पी होम मोन्टेंसरी, ऋषिकेश इंटर नेशनल स्कूल, एन0 जी0 ए0, आर0 पी0 एस0 ऋषिकेश, फुटहिल्स ऐकेडमी, अगापे मिशन ऐकेडमी, एस0 जी0 आर0 आर0 भानियावाला, आदि स्कूलों के लगभग 350 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

विद्यालय प्रबन्धक डा0 आकाश कुसुम बछेती जी और विद्यालय प्रधानाचार्य श्री जॅान डे़विड़ नंदा जी ने सभी विद्यालय के छात्रों का अपने विद्यालय प्रांगण में स्वागत करके यह संदेश दिया कि सभी विद्यालयों का उद्धेश्य छात्रों का सम्पूर्ण विकास करना और उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना है।