ऋषिकेश: एसपीएस चिकित्सालय में ओपीडी में मरीज देखते समय डेंटल सर्जन की हार्ट अटैक से मौत। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

एसपीएस चिकित्सालय में ओपीडी में मरीज देखते समय डेंटल सर्जन की हार्ट अटैक से मौत।

ऋषिकेश:- एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में ओपीडी में मरीजों को देख रहे डेंटल सर्जन डॉ ललित जैन (52 वर्ष) की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे डॉ ललित जैन ओपीडी में बैठकर मरीज को देख रहे थे। इसी दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा। फिर उन्हें राजकीय चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती किया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी दौरान उनकी पत्नी सुचिता जैन को सूचना दी गई और उनकी पत्नी तुरंत ऋषिकेश चिकित्सालय पहुंच गई।

इस दुखद घटना से सभी चिकित्सकों और स्टाफ में शोक व्याप्त हो गया जिसके चलते इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर राजकीय चिकित्सालय में अवकाश घोषित कर दिया गया।