ऋषिकेश:- कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी, राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया l

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के गाँधी के रूप मे प्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी, राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया l

ऋषिकेश 24 दिसंबर 2023:- बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर उत्तराखंड के गाँधी के रूप मे प्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी, राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया l

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने इंद्रमणि बडोनी द्वारा चलाए गए उत्तराखंड राज्य आंदोलन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी को उत्तराखंड का गांधी यूं ही नहीं कहा जाता है, इसके पीछे उनकी महान तपस्या व त्याग रहा है, राज्य आंदोलन को लेकर उनकी सोच और दृष्टिकोण को लेकर आज भी उन्हें शिद्​दत से याद किया जाता है। इंद्रमणि बड़ोनी आज ही के दिन यानी 24 दिसंबर, 1925 को टिहरी जिले के जखोली ब्लॉक के अखोड़ी गांव में पैदा हुए थे।

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी एक साधारण परिवार में जन्मे, परंतु उन्होंने इस प्रदेश के लिए असाधारण कार्य किया l बड़ोनी का जीवन अभावों में गुजरा। उनकी शिक्षा गांव में ही हुई। देहरादून से उन्होंने स्नातक की उपाधि हासिल की थी। वह ओजस्वी वक्ता होने के साथ ही रंगकर्मी भी थे। लोकवाद्य यंत्रों को बजाने में निपुण थे। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनका महत्वपूर्ण योगदान थाl आज उत्तराखंड राज्य युवा अवस्था में है और हमको इस राज्य को विकसित करने के लिए अपने कर्तव्य का इमानदारी से निर्वहन करने की आवश्यकता हैl स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के जयंती के दिन हमें राज्य को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए l

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती,पार्षद शिवकुमार गौतम,मण्डल अध्यक्ष सुमित पँवार,प्रदेश सदस्य बृजेश शर्मा,, पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, महामंत्री नितिन सक्सेना,मण्डल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र सुमन,निर्मला उनियाल, अनिल ध्यानी,दीपक बिष्ट,सरदार सतीश सिंह,रूपेश कुमार गुप्ता,जयेश कुमार,जयंत कुमार, सुधा