ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने खदरी खड़कमाफ में जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने खदरी खड़कमाफ में जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि जनता ने चौथी बार आशीर्वाद दिया है। जनता के कार्यों के लिये वचनबद्ध हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा डा. अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया।

ऋषिकेश:- खदरी में आयोजित कार्यक्रम का भूमि पूजन कर डा. अग्रवाल ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत करीब दो करोड़ आठ लाख रूपये की लागत से खड़कमाफ पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 5.2 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछेगी।

डा. अग्रवाल ने बताया कि इसमें एक नलकूप तथा एक 150 किलोलीटर का टैंक बनेगा। जिससे लगभग 300 से अधिक परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान हुआ है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी की भांति नजर आते हैं।

डा. अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में पेयजल की समस्याएं बनी रहती थी। मगर, उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में यहां पेयजल की समस्याओं का निस्तारण हुआ। उन्होंने कहा कि आज खदरी खड़कमाफ में पेयजल की लाइन के बिछने से यहां की जनता लाभान्वित होगी।

इस अवसर पर जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता कमलेश पंत, मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, प्रधान संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी, विनोद जुगलान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यत पवन पांडेय, बूथ अध्यक्ष नागेंद्र भट्ट, वीरेंद्र रयाल, शांति प्रसाद थपलियाल, सुमित चंदोला, प्रकाश रतूड़ी, बांकेलाल पांडे आदि उपस्थित रहे।