- Arunabh raturi.janswar.com
दिनाँक – 23/11/2023,कोतवाली ऋषिकेश:- बंद घर के अंदर से ए सी, हीटर, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*
*घर के अंदर से चोरी किया गया माल बरामद*
*घटना विवरण*
कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 17 नवंबर 2023 को वादिनी अंजलि चौहान निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत आशुतोष नगर स्थित उनके बंद पड़े मकान के अंदर से अज्ञात चोरों के द्वारा ए सी, हीटर, टेबल क्लॉक, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर कर विवेचना प्रारंभ की गई|
बंद घर के अंदर चोरी की घटना के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा माल बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो ज्ञात हुआ घटना कि उपरोक्त में न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश के ही तीन व्यक्ति संलिप्त है जिनके द्वारा घर के अंदर से चोरी की गई है जिनकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा पुन: मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके पश्चात आज दिनांक 23 नवंबर 2023 को योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना उपरोक्त से संबंधित चोरी किया गया माल बरामद किया गया है|
*नाम पता अभियुक्त*
1-दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग मॉडर्न स्कूल के पास न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष 2-हिमांशु जाटव पुत्र मनोज जाटव निवासी गली नंबर 8 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष
3-रमन जाटव पुत्र स्वर्गीय राजवीर जाटव निवासी गली नंबर 10 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1-एक स्प्लिट ए सी ,2-एक हिटर ब्लोअर लेजर कंपनी
2-एक टेबल क्लॉक, 4-बिजली फिटिंग तार
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक मयंक त्यागी,2-कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
3-कांस्टेबल विकास कुमार,4-कांस्टेबल कुलदीप