ऋषिकेश- नीमबीच गंगा नदी में नहाते समय डूबा एक युवक SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर किया रेस्क्यू। WWW.JANSWAR.C

arunabh raturi.janswar.com

ऋषिकेश- नीमबीच गंगा नदी में नहाते समय डूबा एक युवक SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर किया रेस्क्यू।

ऋषिकेश:- आज दिनांक 17 नवम्बर 2024 को थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF टीम को सूचना मिली कि नीमबीच ऋषिकेश में एक युवक डूब गया है।जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम उपनिरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि *आदित्य कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम कस्मा मधुबनी बिहार हाल पता- शुद्धवाला देहरादून उम्र करीब 22 वर्ष* जो अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ आज दोपहर को नीम बीच घूमने आया था तथा गंगा नदी के किनारे नहा रहा था। अचानक पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बह गया। SDRF की डीप डाइविंग टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम के *डीप डाइवर मातवर सिंह* द्वारा उक्त युवक को बेहोशी हालात में बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।जिला पुलिस द्वारा उक्त युवक को नज़दीकी अस्पताल भेजा गया।