Arunabh raturi.
- ऋषिकेश : वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नौटियाल के आकस्मिक निधन पर निवर्तमान महापौर ने जताया दुख, बताया, शानदार ब्यक्तित्व के धनी को खो दिया हमने*
- उन्होने पत्रकारिता को ईमानदारी, मेहनत और अपने शानदार व्यवहार से जिया है, कमी खलेगी : अनिता ममगाईं।
ऋषिकेश : निवर्तमान महापौर अनिता ने शहर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नौटियाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख वयक्त किया है। भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख: को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ममगाईं ने कहा, हिंदी पत्रकारिता क्षेत्र में ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नौटियाल का मंगलवार को नॉएडा से वापसी घर आते समय मुजफ्फरनगर पहुँचने पर आकस्मिक निधन हो गया। उनका नोएडा में उपचार चल रहा था। उनके आकस्मिक और असामयिक निधन से समूचा मीडिया जगत तो स्तब्ध है ही साथ ही हमने एक शानदार ब्यक्तित्व के धनी इंसान को खो दिया। एक युवा पत्रकार को खो दिया। जिसने पत्रकारिता को अपने मेहनत और ईमानदारी और अपने स्वभाव से जिया है। उनके कई खबरों से लोग रूबरू हुए और मिशाल के तौर पर उन्हें हमेशा समाज याद करेगा। उन्होंने कई ऐसी ख़बरें लिखी और खोजी जो मिशाल हैं। वे दैनिक जागरण समाचार पत्र से
लम्बे समय जुड़े हुए थे । हमें उनकी कमी खलेगी। मेरी तरह से उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि है।