ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM
ऋषिकेश:- बॉलीवुड फ़िल्म डायरेक्टर व अभिनेता अनंत महादेवन, प्रोड्यूसर अनूप पोद्दार, मशहूर अभिनेता परेश रावल के पुत्र आदित्य रावल, अभिनेत्री तनीषा चटर्जी, ऐश्वर्य मेसराम तीर्थ नगरी में इन दिनों शूटिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को सभी ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से उनके निवास स्थल पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड सरकार की फिल्म नीति की प्रशंसा भी की गई।
डॉ अग्रवाल ने तीर्थनगरी आगमन पर उनका स्वागत किया। इस दौरान केदारनाथ धाम की प्रतिमा डॉ अग्रवाल ने भेंट की। अभिनेता रावल ने बताया कि तीर्थंनगरी में इन दिनों अनंत नारायण महादेवन निर्देशित बॉलीवुड फ़िल्म “पास्ट टेंस” की शूटिंग चल रही है। बताया कि इस फ़िल्म के मुख्य किरदारों में परेश रावल, आदित्य रावल, आदिल हुसैन, शरीब हाशमी, तनिष्ठा चटर्जी, गगन देव रीआर, स्मिता ताम्बे, सतीश शर्मा और शरद्धा भट्ट अभिनय कर रहें हैं। यह फ़िल्म एक सोशल फैमिली ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें अधिक से अधिक से सपोर्ट क्रू स्थानीय स्तर से लिये लिया गया है।
डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पारित नई फ़िल्म नीति में फ़िल्मों के लिए पहले अधिक अनुदान की राशि को सम्मिलित किया गया है, ओटीटी प्लेटफ़ार्म पर रिलीज़ फ़िल्मों और वेब सीरीज को भी अनुदान हेतु सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार सरकार फ़िल्म निर्माण से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए पूर्णरूप से प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार फ़िल्म निर्माण से राज्य में प्रत्यक्ष रोज़गार की नयी गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही राज्य के पर्यटन को भी प्रोत्साहित कर रही है।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि।इस नयी पारित फ़िल्म पालिसी में उत्तराखंड के अनछुए शूटिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने का भी प्रावधान है। उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद (UFDC) पर्यटन विभाग के सहयोग से नये शूटिंग डेस्टिनेशंस को भी लगातार चिन्हित करने का कार्य कर रही है ताकि राज्य में नये शूटिंग डेस्टिनेशंस को बढ़ावा मिले, और फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड के अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भी प्रचार हो सके।
इस अवसर पर शशि प्रभा अग्रवाल, डॉ अर्श अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, कपिल सारस्वत आदि उपस्थित रहे।