(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
थाना झूलाघाट व थाना गंगोलीहाट पुलिस ने सत्यापन न कराने पर कुल चार मकान मालिकों के विरूद्ध जारी किये 40 हजार रूपये का चालान।
पिथौरागढ़:- जनपद में अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में सी.ओ. श्री गोविन्द बल्लभ जोशी व सी.ओ. श्री संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा किरायेदार सत्यापन अभियान को और अधिक तेज कर दिया है। किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर सम्बन्धित मकान मालिक/ ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । इस क्रम में थानाध्यक्ष झूलाघाट श्रीमती आरती ने चैकिंग के दौरान कस्बा झूलाघाट में बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक हेमा भट्ट के विरूद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10 हजार रूपये का चालान जारी किया गया ।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बा गंगोलीहाट में बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर तीन मकान मालिकों क्रमशः मीना कोहली, सोनू देवी व हरेन्द्र सिंह के विरुद्ध 10- 10 हजार रुपए के चालान जारी किए।
यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।