कोतवाली ऋषिकेश:- अतिक्रमण के विरुद्ध ऋषिकेश पुलिस की कार्रवाई। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

अतिक्रमण के विरुद्ध ऋषिकेश पुलिस की कार्रवाई, अतिक्रमण हटाते हुए पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 25 चालान कर ₹7000 संयोजन शुल्क वसूला गया।

कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 15 दिसंबर 2023:- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के अनुपालन श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए कोतवाली के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को ब्रीफ कर उपरोक्त आदेश निर्देशों के पालन हेतु कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा नगर निगम ऋषिकेश एवं तहसील प्रशासन ऋषिकेश के साथ एक संयुक्त टीम गठित कर ऋषिकेश बाजार, देहरादून रोड, रेलवे रोड, लक्ष्मण झूला रोड एवं अन्य स्थानों पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें दुकानों के बाहर दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण तथा सड़को किनारे रेहड़ी फड़ ठेली वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए कुल 25 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर ₹7000 संयोजन शुल्क वसूल किया गया है।