Arunabh raturi.janswar.com
कुल 302 पव्वे अंग्रेजी/देशी एवं 10 लीटर कच्ची शराब बरामद*
दिनाँक – 22/11/2023.कोतवाली ऋषिकेश:- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में दिनांक 21 नवंबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में1
-अभियुक्त अर्जुन कश्यप पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी हरीपुरम कॉलोनी ग्राम कुकड़ा थाना कोतवाली मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रिस्पना नगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को दुर्गा मंदिर ऋषिकेश के पास से स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14 9668 पर कुल 244 पव्वे देशी शराब जाफरान की तस्करी करते
2-अभियुक्त तरुण विश्वास पुत्र भोला विश्वास निवासी बंगाली बस्ती माया कुंड ऋषिकेश को बंगाली बस्ती से 58 पव्वे मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की के साथ
3-महिला अभियुक्ता आशा पत्नी दर्शन सिंह निवासी रूषा फॉर्म गुमानीवाला ऋषिकेश को रूशा फॉर्म से कुल 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है| तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
*पुलिस टीम*1-कांस्टेबल दिनेश मेहर.2-कांस्टेबल विकास .3-कांस्टेबल कुलदीप,4-कांस्टेबल अभिषेक,5-कांस्टेबल सौरभ, 6-कांटेबल विजेंद्र ,7-म0का0 मोनिया