क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित।

ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए तीर्थनगरी के आयुष रावत को इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप-03 में स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। डा. अग्रवाल ने दसवीं तथा इंटर की परीक्षा में पांच अन्य विद्यार्थियों को भी मेरिट में स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया। वहीं, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास के छह अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में स्थान पाने पर प्रधानाचार्य का सम्मान किया।

शनिवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पहुंचे पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल ने विद्यालय के इंटर की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में तृतीय स्थान पाने पर आयुष रावत, 17वें स्थान पर गौरी रतूड़ी तथा 21वें स्थान पर आई बंशिका को सम्मानित किया। वहीं, हाईस्कूल में 20वें स्थान पर लोकेश पंत तथा 20वें ही स्थान पर रहे गौरव तिवारी और 24वें स्थान पर आने पर अभिनव राणा को सम्मानित किया।

डा. अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या मंदिर विद्यालयों में संस्कारवान शिक्षा के साथ प्रगतिशील शिक्षा दी जाती है, यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में विद्या मंदिर विद्यालयों के बच्चे मेरिट में स्थान हासिल करते हैं।

डा. अग्रवाल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत को सुपुत्र लोकेश पंत के हाईस्कूल में 20वें स्थान पर आने पर बधाई दी। वहीं, होनहार आयुष रावत के पिता बालम सिंह रावत, गौरी रतूड़ी की माता सुनीता रतूड़ी, बंशिका की बहन अंशिका को भी बधाई दी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, विद्यालय के प्रबंधक प्रो. गौरव वार्ष्णेय, उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, अध्यापक रामगोपाल रतूड़ी, कर्णपाल बिष्ट, वीरेन्द्र कंसवाल, रीना पाटिल, नन्दकिशोर भट्ट, रजनी गर्ग, यशोदा भारद्वाज, रविन्द्र सिंह परमार, पंकज मिश्रा, लक्ष्मी चौहान आदि उपस्थित रहे।