(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
खनन पट्टे का अग्रिम आदेशों तक कार्य किया बंद तो दूसरी जगह स्टोन क्रेशर किया सीज।
पौड़ी:- खनन अधिकारी व उपजिलाधिकारी ने सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत बिलखेत स्थित खनन पट्टा व सतपुली तहसील के समीप स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों जगहों पर अनियमितता पाई जाने पर खनन कार्य पर रोक तो क्रेशर प्लांट को सीज किया गया। जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि सतपुली के बिलखेत के पास खनन पट्टे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पाया गया कि नियमों की अनदेखी की जा रही है तो अग्रिम आदेशों तक खनन पर रोक लगा दी गई है और सख्त हिदायत भी दी गई है। साथ ही ई-खनन पोर्टल को भी बंद किया गया है। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सतपुली तहसील स्थित स्टोन क्रेशर का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें निर्धारित नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ भंडारित उपखनिज में विभिन्नताएं पाई गईं। अवैध भंडारण की श्रेणी में आने के कारण स्टोन क्रेशर को मौके पर ही सील कर दिया गया तथा प्लांट संचालक को अग्रिम आदेशों तक खनिज भंडारण को खुर्दबुर्द न करने की सख्त हिदायत दी गई। जिला खान अधिकारी ने कहा कि आगे भी अवैध खनन व अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।निरीक्षण में उपजिलाधिकारी सतपुली श्रेष्ठ गुंसोला व अन्य कार्मिक उपस्थित थे।