ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM
पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया।
गोपेश्वर(चमोली):22मार्च:- पुलिस विभाग में सामूहिकता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 22 मार्च 24 को पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार (IPS) द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोपेश्वर स्थित परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया।उन्होंने परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।
परेड में पुलिस लाईन /पुलिस कार्यालय/ थाना, चौकी एवं जनपद के समस्त पुलिस शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस में एकता व अनुशासन बनाये रखने व ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को फिट व स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से परेड का आयोजन किया जाएगा। जनपद में नियुक्त पुलिस बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखे जाने के दृष्टिगत नियमित रूप से पीटी/परेड एवं अन्य शारीरिक फिटनेस से सम्बन्धित कार्य योगा सेशन इत्यादि कराये जा रहे हैं। साथ ही पुलिस लाईन तथा मैदान का निरीक्षण कर साफ-सफाई आदि की समीक्षा की।
उन्होंने भोजनालय में पहुँचकर सभी कर्मचारियों से कुशल क्षेम जाना तथा भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन की विभिन्न मदों का निरीक्षण किया गया तथा आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों को चेक किया व गार्द/सुरक्षा ड्यूटी के सम्बन्ध में सभी गार्द कमाण्डरों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। तदोपरांत उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग की महिलाओं के बीच आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री अमित कुमार सैनी, पुलिस अधीक्षक कर्णप्रयाग श्री प्रमोद शाह, प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।