चार दिवसीय राज्य आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन का शुभारम्भ उत्तराखण्ड वालीबाल एसोशियेशन के सचिव श्री हेम पुजारी ने किया।
चमोली 12 जनवरी,2024:- खेल मैदान में आयोजित बालिका ओपन वर्ग की चार दिवसीय राज्य आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन का शुभारम्भ उत्तराखण्ड वालीबाल एसोशियेशन के सचिव श्री हेम पुजारी ने किया।
शुक्रवार को खेले गए प्रथम मैच में हरिद्वार ने टिहरी को 25-20, 25-19 से, द्वितीय मैच में सिटी क्लब ऋषिकेश ने ऊधमसिंह नगर को 25-17, 25-22, से तृतीय मैच में देहरादून ने उत्तरकाशी को 25-16, 25-17 से चतुर्थ मैच में चमोली ए ने टिहरी को 25-09, 25-13 से पंचम मैच में पौड़ी ने हरिद्वार को 25-22, 25-23 से छटवें मैच में चम्पावत ने पौड़ी को 20-25, 25-19, 25-23 से सातवें मैच में चमोली ए ने कोटद्वार को 26-24, 20-25, 25-20 से, आठवें मैच में अल्मोड़ा ने नैनीताल को 21-25, 25-08, 25-11 से नवें मैच में सिटी क्लब ऋषिकेश ने कोटद्वार को 25-15, 25-12 से तथा दसवें मैच में चमोली ने देहरादून को 25-23, 25-18 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया।
पूल ए से चमोली बी ने अपने सभी छह मैच जीतकर 12 अंक, देहरादून ने छह मैच में से 05 मैच जीतकर 10 अंक तथा पूल बी से सिटी क्लब ऋषिकेश ने अपने पूल से 05 मैच जीतकर 10 अंक एवं रुद्रपुर ने 04 मैच जीतकर 08 अंक प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिनांक 13 जनवरी, 2024 को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा