ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।
चमोली 16 जनवरी,2024:- जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण करते हुए दुर्घटना के कारणों को तत्काल दूर किया जाए। रोड़ सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों का सुधारीकरण, क्रैश बैरियर, पैराफीट व साइनेज लगाने के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाए। जो कार्य पूर्ण हो गए है, उनकी फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट दें। सड़कों का संयुक्त सर्वे एवं लंबित कार्यो को आपसी तालमेल के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी) में डेटा संकलन के लिए विभागों के नोडल अधिकारियों को पुनः प्रशिक्षण दिया जाए। एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए सघन जांच करते हुए चालान की कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के बारे में जानकारी लेते हुए घायलों के उपचार हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।