arunabh raturi.janswar.com
परिवहन विभाग की ओर से कर्णप्रयाग में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता गढवाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की।
चमोली 27 जनवरी,2024:- सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से कर्णप्रयाग में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गढवाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की। उन्होंने इस दौरान लोगों से दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनने और यातायात के नियमों का पालन कर सुरक्षित आवाजाही करने की बात कही।
दुपहिया वाहनों में पीछे बैठने वाली सवारी को भी हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए। इस दौरान विभाग की ओर से यातायात के नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट और रिफ्लेक्टिव जैकेट भी वितरित किए गए।
इस मौके पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शंकर मिश्रा, परिवहन अधिकारी दीपक कुमार, प्रवीण सिंह कंडारी, मनोज कुमार, दौलत सिंह नेगी, बलबीर सिंह चौहान, रेखा नेगी, जयप्रकाश, नीलम, अरुण सैनी, कृष्ण चंद्र, राकेश रावत, नौशाद खान, गणेश मदन सिंह, राहुल के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।