चमोली में निकाय चुनाव के लिए 80 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

  • 23 जनवरी,2025 को सुबह 8.00 से सायं 5.00 बजे तक होगा मतदान।
  • जनपद की 10 निकाय क्षेत्रों में 54177 मतदाता करेंगे मतदान।
  • सुरक्षा के दृष्टिगत निकाय क्षेत्रों को 10 जोन और 18 सेक्टर में किया विभाजित।
  • रवानगी से पूर्व ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों ने किया मतदान।

चमोली:- नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए 22 जनवरी को सभी मतदान पार्टियों को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से रवाना किया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, नोडल अधिकारी कार्मिक नंदन कुमार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को मतपेटी और मतदान सामग्री के साथ उनके मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया। जिले की 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायतों के 64 वार्ड में 80 मतदेय स्थल बनाए गए है, जिनमें 23 जनवरी को मतदान होगा।

पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान पार्टियों को उनके बूथों तक सुरक्षित पहुँचाना सुनिश्चित करें। मतदान के दिन बहुत सावधानी एवं सतर्कता के साथ काम करें। निर्धारित समय पर मतदान शुरू होने और प्रत्येक दो घण्टे में मतदान का अपडेट निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के साथ ही मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद उसी दिन सभी पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। रवानगी से पूर्व ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों ने अपना मतदान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 80 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। 23 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी अतिरिक्त मत पेटियां व निर्वाचन सामग्री और रिजर्व पार्टियां आवंटित की गई है। जनपद की 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायतों में 26112 महिला, 28062 पुरुष, 03 अन्य सहित कुल 54177 मतदाता पंजीकृत है। जिले की सभी निकायों को 10 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है। चार मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 20 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए है।

नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में 11 वार्डाे के लिए 20 मतदेय स्थल बनाए गए है, जिसमें 6492 महिला व 6667 पुरुष, 03 अन्य मतदाता सहित कुल 13162 मतदाता शामिल है। नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ में 9 वार्डाे के लिए 10 मतदेय स्थल बनाए गए है। जिसमें 3733 महिला व 4204 पुरुष मतदाता सहित कुल 7937 मतदाता शामिल है। नगर पालिका परिषद गौचर के 7 वार्डाे के लिए 11 मतदेय स्थल है, जिसमें 4096 महिला व 4420 पुरुष मतदाता सहित कुल 8516 मतदाता शामिल है। नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के 7 वार्डाे के लिए 08 मतदेय स्थल है, जिसमें 2910 महिला व 3417 पुरुष मतदाता सहित कुल 6327 मतदाता है।

नगर पंचायत थराली के 4 वार्ड के लिए 4 मतदेय स्थल है, जिसमें 1388 महिला व 1579 पुरुष मतदाता सहित कुल 2967 मतदाता है। नगर पंचायत पीपलकोटी के 4 वार्ड के लिए 5 मतदेय स्थल है, जिसमें 1279 महिला व 1422 पुरुष मतदाता सहित कुल 2701 मतदाता है। नगर पंचायत नन्दप्रयाग के 04 वार्डों के लिए 4 मतदेय स्थल है, जिसमें 1091 महिला व 1174 पुरुष मतदाता सहित कुल 2265 मतदाता शामिल है। नगर पंचायत गैरसैंण के 07 वार्डों के लिए 07 मतदेय स्थल है, जिसमें 2656 महिला व 2595 पुरुष मतदाता सहित कुल 5251 मतदाता है। नगर पंचायत पोखरी में 07 वार्डाे के लिए 07 मतदेय स्थल है, जिसमें 1814 महिला व 1842 पुरुष मतदाता सहित कुल 3656 मतदाता है। नगर पंचायत नंदानगर के 04 वार्डों के लिए 04 मतदेय स्थल है जिसमें 653 महिला, 742 पुरुष सहित कुल 1395 मतदाता पंजीकृत है।