चमोली:-सीएमओ ने निरीक्षण पूरा किया, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए गोपेश्वर अस्पताल को प्रमाणित किया। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने वाले सीमांत चमोली जनपद के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया है। मंत्रालय की टीम ने मार्च माह में इस अस्पताल का निरीक्षण किया था।

चमोली:- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने वाले जनपद चमोली के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र से नवाजा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएस) के मापदंडों में 91 प्रतिशत अंक एवं लक्ष्य नेशनल सर्टिफिकेट हेतु 91.8 प्रतिशत अंक मिले है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनुराग धनिक ने बताया कि सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के कड़े फैसलों एवं उनके कुशल नेतृत्व के चलते जनपद में स्वास्थ्य का लगातार सुधारीकरण एवं विस्तारीकरण हो रहा है। जिसके चलते जनपद के अस्पतालों की सूरत बदलती नजर आ रही है इसका ताजा उदाहरण सीमांत जनपद चमोली का जिला अस्पताल है। चमोली जिला अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस (एनक्यूएस) के मानकों पर खड़ा उतरा है। इसके लिए जिला अस्पताल को (एनक्यूएस) एवं लक्ष्य नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने से पहले विशेषज्ञों की टीम अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण करती है। इनमें लेबर रूम, मैटरनिटी ओ0टी0, जनरल ओटी, फार्मेसी, रेडियोलॉजी, मेटरनिटी वार्ड एवं जनरल एडमिन का गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत मूल्यांकन किया गया। जिसमें चिकित्सालय की सेवा व्यवस्था, मरीजों के अधिकार एवं दायित्व, इनपुट सपोर्ट सर्विसेज, क्लीनिक सर्विस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल है। इन कड़े मानकों पर खरे उतरने वाले अस्पतालों को ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं। जिसमें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर प्रत्येक अनुभाग में अव्वल पाया गया।

एनक्यूएस मानकों को पूरा करने का श्रेय जिला क्वालिटी इंश्योरेंस टीम में जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग धनिक एवं उनकी टीम में शामिल हॉस्पिटल मैनेजर रणजीत सिंह रावत, जिला क्वालिटी सलाहकार खेम सिंह रावत, डॉ यशोदा, डॉ. पवन पाल एवं सम्बंधित अनुभाग प्रभारी, अनुराधा, दीपा शाह, लक्ष्मी, आर.सी. नेगी एवं समस्त कर्मियों तथा जिला आईईसी मैनेजर उदय सिंह रावत को जाता है। जिस हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता ने खुशी जाहिर की है।

क्या है एनक्यूएस व लक्ष्य अवार्डः- भारत सरकार प्रत्येक वित्तीय वर्ष नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत तय मानकों को पूरा करने वाले चिकित्सालय को एनक्यूएस सर्टिफिकेशन के साथ वित्तीय सहायता प्रदान करता है। एनक्यूएस सर्टिफिकेशन राष्ट्रीय स्तर पर होता है अस्पतालों के सर्टिफिकेशन के लिए 450 से ज्यादा संकेतकों का फीडबैक लिया जाता है। एनक्यूएस में बायो मेडिकल वेस्ट की लिस्ट, एक्सरे का एवीआरवी, फायर एनओसी, मरीज का फीडबैक, स्टाफ, साफ सफाई, ऑपरेशन थिएटर में सुविधा, दवाओं की व्यवस्था समेत अन्य कहीं छोटे छोटे बिंदुओं को देखा जाता है।