चारधाम यात्रा को मिलेगी सुविधाः जिलाधिकारी ने किया पुलिस चौकी और पार्किंग निर्माण कार्यों का निरीक्षण। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

चारधाम यात्रा को मिलेगी सुविधाः जिलाधिकारी ने किया पुलिस चौकी और पार्किंग निर्माण कार्यों का निरीक्षण।

रुद्रप्रयाग:- चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए जवाड़ी बाईपास पर बनाई जा रही पुलिस चैकी और जिला चिकित्सालय में बनाई जा रही पार्किंग के निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी (त्ॅक्) को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले जवाड़ी बाईपास पर निर्माणाधीन पुलिस चैकी पहुँचे और वहाँ बनाई जा रही पुलिस चैकी के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि पुलिस चौकी का जो भी कार्य किया जाना है, उसे गुणवत्ता के साथ 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे कि चारधाम यात्रा संचालन में पुलिस को उचित व्यवस्था उपलब्ध हो सके और यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा सके।
इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि अप्रैल 2025 के अंत तक पार्किंग निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को वाहनों की पार्किंग में कोई असुविधा न हो।
आरडब्ल्यूडी की अधिशासी अभियंता मिनल गुलाटी ने जानकारी दी कि जवाड़ी बाईपास पर बनाई जा रही पुलिस चैकी का निर्माण कार्य 17.90 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है, जबकि जिला चिकित्सालय की पार्किंग के लिए 39.99 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, तहसीलदार राम किशोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।