चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा वाहिनी मुख्यालय में लिया गया ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस मासिक सम्मेलन। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा वाहिनी मुख्यालय में लिया गया ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस मासिक सम्मेलन।

देहरादून:- आज दिनाँक 23 अप्रैल 2025 को श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक, SDRF द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मासिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के माध्यम से सेनानायक महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के चारधाम यात्रा के दौरान आवासीय/भोजन व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति तथा अन्य व्यक्तिगत/सामूहिक समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी एवं कम से कम समय में समस्याओं का त्वरित निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न घटनाओं में SDRF के रेस्पोंस टाइम को न्यूनतम करने पर विशेष जोर दिया जिससे आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई की जा सके।

सेनानायक महोदय द्वारा चारधाम यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत राज्य स्तरीय मॉकड्रिल में सभी जनपदों में एसडीआरएफ की टीमों को समन्वय स्थापित कर प्रतिभाग करने के आदेश दिए गए।

श्री अर्पण यदुवंशी ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की महिला जवानों को भी नियुक्त किया जाएगा जिससे यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की पोस्टों में जनशक्ति बढ़ाने के लिए SDRF द्वारा प्रशिक्षित होमगार्ड्स भी नियुक्त किए जाएंगे।

सेनानायक, SDRF ने कहा कि विगत वर्षों में SDRF द्वारा चारधाम यात्रा में कुशलतापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाया है जो कि सराहनीय एवं उल्लेखनीय है। राष्ट्रीय स्तर पर चारधाम यात्रा की महत्वपूर्णता के दृष्टिगत तत्परता व समर्पण से ड्यूटी के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्य निर्देश:➡️ अधिकारियों/कर्मचारियों की आवासीय और भोजन व्यवस्था की समीक्षा।

➡️ उपकरणों की स्थिति की जानकारी।

➡️ व्यक्तिगत/सामूहिक समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु निर्देश।

➡️ आपात घटनाओं में रेस्पोंस टाइम न्यूनतम रखने पर विशेष जोर।

➡️ मेडिकल सुविधा- श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल सुविधा के लिए विशेष निर्देश दिए गए। एसडीआरएफ के पास पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और उपकरण होंगे, जो श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने में मदद करेंगे।

सम्मेलन के दौरान सहायक सेनानायक श्री सुशील रावत, क्वार्टर मास्टर श्री राजीव रावत, निरीक्षक श्री कवीन्द्र सजवाण, सूबेदार सैन्य सहायक श्री जयपाल सिंह राणा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।