-अरुणाभ रतूड़ी
चैत्र प्रतिपदा, नवसंवत्सर व नवरात्र पर राज्यपाल की शुभकामनाएं।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने नवरात्र, चैत्र प्रतिपदा, नवसंवत्सर जिस देश के विभिन्न राज्यों में उगाडी, गुड़ीपड़वा, चेटीचंद के नाम से भी मनाया जाता है, के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने अपने संदेश में कहा है कि नवरात्र, शक्स्विरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना का पर्व है। चैत्र नवरात्र आत्मशुद्धि का पर्व माना गया है। मां, सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। इस शुभ अवसर पर समाज में महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने व उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प लें।
नववर्ष विक्रमी संवत की भी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि विक्रमी नववर्ष में राष्ट्रीय उत्सव के दर्शन होते हैं। इस समय प्रकृति, नव श्रृंगार किए रहती है और चारों ओर उल्लास का वातावरण रहता है। ‘‘नया वर्ष समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, प्रसन्नता और खुशहाली लाए।’’
चैत्र प्रतिपदा को हम विक्रमी संवत् 2079 में प्रवेश कर रहे हैं इस अवसर पर सभी पाठकों को ‘जनस्वर डॉट कॉम’ परिवार की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
अरुणाभ रतूड़ी संपादक जनस्वर डॉट कॉम