(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की उपस्थिति में अधिकतम राजस्व ऑफर के सील बंद आवेदन खोले गए।
पौड़ी:- जनपद में 04 नव सृजित विदेशी मदिरा दुकानों के स्थापना की प्रक्रिया पूरी की गई। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की उपस्थिति में 04 नव सृजित दुकानों के लिए अधिकतम राजस्व ऑफर के सील बंद आवेदनों को खोला गया।
जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी की उपस्थिति जनपद के ढाबखाल, रमणी, दुधारखाल और कसाणी में नई दुकानों के लिए आवेदनों को खोला गया। अधिकतम राजस्व ऑफर करने वाले शराब ठेकेदारों को इन दुकानों का आवंटन किया गया। नई दुकानों की स्वीकृति के लिए रिपोर्ट आबकारी आयुक्त को भेज दी गयी है।
इसके अलावा, व्यास घाट और कांडीखाल में विदेशी मदिरा दुकान खोलने के लिए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और आबकारी निरीक्षक को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इन स्थानों पर दुकान खोलने के निर्णय से पहले शांति व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, आबकारी निरीक्षक रविंद्र डिमरी, खजान सिंह, यशवंत सिंह, ओमप्रकाश सहित विदेशी मदिरा दुकानों के संचालक उपस्थित थे।