(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
जनपद टिहरी: नीम बीच पर नहाते समय डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।
मुनिकीरेती:- आज दिनांक 14 मार्च 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत नीम बीच के पास एक व्यक्ति के नदी में डूबने की सूचना है,जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी दरमान सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक *(संदीप थापा पुत्र श्री प्रकाश थापा उम्र-21वर्ष, निवासी घुगतानी तल्ली तपोवन)* अपने दोस्तों के साथ नीम बीच पर नहा रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया गया, सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा 20 से 25 फीट की गहराई से उक्त युवक का शव बरामद किया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया गया।