जनपद पौड़ी – गुमखाल मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने पर एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू। WWW.JANSWAR.COM

Arunabh raturi.janswar.com

 गुमखाल मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने पर एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।

गुमखाल/पौड़ी:- आज दिनांक 22 जुलाई 2024 को पुलिस थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गुमखाल मार्ग पर वन विभाग गेस्ट हाउस के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। 

उक्त सूचना पर पोस्ट सतपुली से मुख्य आरक्षी लक्ष्मण सिंह के हमराह मय SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 

उक्त ट्रक (UK04 CB 4999) जिसमें 02 लोग सवार थे, कोटद्वार से सतपुली मार्ग पर जाते समय अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा गहरी खाई में उतरकर उक्त ट्रक तक पहुंच बनाई। ट्रक सवार 02 लोगों में से एक घायल को स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा पूर्व में ही निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जिसके शव को SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से स्ट्रैचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

  • घायल व्यक्ति का नाम :–मोनू, निवासी :– काण्डाखाल, पौड़ी।
  • मृतक व्यक्ति का नाम :– वीरेंद्र सिंह निवासी:– टेढ़ी पट्टी, बचनसयुं, रुद्रप्रयाग