-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी
पौड़ी/23 सितम्बर, 2022ः गंगा भोगपुर तल्ला तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत वनतरा रिजॉर्ट से गुमशुदा अंकिता भंडारी के परिजनों द्वारा अवगत कराने और सोशल मीडिया, इलैक्ट्रनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि गंगा भोगपुर स्थित वनतरा रिजॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के दिनांक 18 सितम्बर, 2022 को हुई गुमशुदगी के संबंध में अंकिता भंडारी के परिजनों द्वारा दिनांक 20 सितम्बर, 2022 को प्रथम सूचना रिपोर्ट( एफआईआर) दर्ज करने हेतु विवेक कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक, अजमेर पल्ला-03 तहसील यमकेश्वर से संपर्क किया गया तो विवेक कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज न करते हुए परिजनों को अनावश्यक 02 घंटे तक चौकी में बैठाये रखा तथा परिजनों के साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार भी किया।
उक्त राजस्व उपनिरीक्षक विवेक कुमार द्वारा अपने कार्यो में घोर लापरवाही की गई। जिस कारण कानून एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुई है। साथ ही विवेक कुमार के उक्त कृत्य से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक, विवेक कुमार के इस कृत्य को घोर संदिग्ध लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। साथ ही उप जिलाधिकारी लैन्सडॉन को उक्त घटना के संबंध में जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिन की अवधि के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिय हैं।