arunabh raturi.janswar.com
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024, को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
टिहरी दिनांक 05 फरवरी 2024:- बैठक में जिलाधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादनार्थ दिव्यांग मतदाता, कम्यूनिकेशन प्लान, शेडो एरिया, आमर्स जमा, पोलिंग बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतिदिन कुछ नोडल अधिकारियांे के साथ समस्त व्यवस्थाओं की प्रगति एवं समयान्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करने को लेकर बैठक की जायेगी। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि ईवीएम डेमोस्ट्रेशन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने, बैठक को लेकर पीपीटी तैयार करने, दिव्यांग मतदाताओं की बूथवाइज मैपिंग कराने के निर्देश दिये गये। डीएसटीओ को जिला चुनाव प्रबन्धन योजना को अपडेट करते रहने, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को निर्वाचन टोल फ्री नम्बर 1950 की काॅल डिटेल रखने, सीईओ को पोलिंग बूथों पर वलिंटियर्स की तैनाती हेतु बूथवाइज मेपिंग करने के निर्देश दिये गये।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन पर पंजीकृत प्रकरणों पर शिकायतकर्ता के साथ अधिकारियों द्वारा की गई काॅल और निस्तारण की डिटेल निकालकर काॅल न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करें।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, एसडीएम टिहरी सन्दीप कुमार, सीईओ एस.पी. सेमवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।