टिहरी:-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद तथा खनन न्यास संबंधी बैठक आहूत की गई। WWW.JANSWAR.COM

Arunabh raturi.janswar.com

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद तथा खनन न्यास संबंधी बैठक आहूत की गई।

टिहरी:- जिला सभागार नई टिहरी में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए सभी अधिकारियों को सैनिकों से संबंधित सभी प्रकरणों पर प्राथमिकता पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में सैनिक संगठन एवं पूर्व सैनिकों ने पेंशन सेटलमेंट, सैनिक विश्राम गृह, कैंटीन,सेवारत अधिकारियों की भांति पूर्व सैनिकों को टोल टैक्स में छूट, लाइसेंस आवेदन एवं जमा शुल्क में सरलीकरण आदि अन्य प्रकरण रखे गए। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सभी प्रस्तावों को प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई करने को कहा गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चंद्र बहादुर पून ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वहीं पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र कुमार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा किए गए कार्य कलापों के बारे में बताया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक बोराडी में पूर्व सैनिकों की मांग पर तत्काल टीन शेड बनवाए जाने पर जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

खनन न्यास की बैठक में जिलाधिकारी ने अवैध खनन निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे, चालान, राजस्व वसूली आदि की जानकारी लेते हुए जिन स्टोन क्रेशर में सीसीटीवी नही लगे हैं, सीसीटीवी कैमरे लगाते हुए जिला नियंत्रण कक्ष से कनेक्ट करवाने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को स्टोन क्रेशर, हॉट मिक्स प्लांट एवं रिटेल भण्डारणो का नियमित निरीक्षण करने तथा तहसील स्तरीय समिति की नियमित बैठक करने को कहा गया।

खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने एसडीएम टिहरी द्वारा 03, एसडीएम धनोल्टी ने 01 तथा एसडीएम कीर्तिनगर ने 04 औचक निरीक्षण किये गये, जिसमंे कुल अधिरोपित धनराशि 28 लाख 21 हजार 986 के सापेक्ष 06 लाख 41 हजार 763 रूपये की धनराशि जमा करवा दी गई है।

इस दौरान प्रवासी उत्तराखण्डी देव रतूड़ी द्वारा गोद लिए गए सुनारगांव तथा कैमरिया सौंणगांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में डीडीओ मो. असलम ने कैमरिया सौंणगांव एवं सुनारगांव में जू.हा.स्कूल, सोलर लाइट तथा पैंटिंग हेतु तैयार किये गये इस्टीमेट के संबंध मंे जानकारी दी गई। इस पर जिलाधिकारी ने जल्द कलर फाइनल कर टेण्डर प्रक्रिया करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर एसटीओ मनोज कुमार पाण्डेय, सीओ ओसिन जोशी, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, सीएमओ श्याम विजय, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।