arunabh raturi.janswar.com
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विजय दिवस समारोह की बैठक सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में सम्पन्न हुई।
टिहरी:- बैठक में जिलाधिकारी ने 16 दिसम्बर, 2024 को विजय दिवस को भव्य रूप से आयोजित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। विजय दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम युद्व स्मारक नगर पालिका परिसर बौराड़ी में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को वीर सैनिकों, शहीदों के परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हेतु समय से निमंत्रण पत्र भेजने एवं बैण्ड व्यवस्था, नगरपालिका को युद्धस्मारक पर साफ-सफाई, साज-सज्जा एवं साउण्ड सिस्टम व्यवस्था, उद्यान अधिकारी को फूल मालाओं एवं सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था, पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था, लोनिवि विभाग को शहीदों के परिजनों के सम्मान हेतु शॉल व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था, एएमए जिला पंचायत को सूक्ष्म जलपान व्यवस्था तथा शिक्षा विभाग को देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु व्यवस्था करने को कहा गया। एसडीएम को शहीदांे के परिजनों को कार्यक्रम में लाने-ले जाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके साथ ही जीएम डीआईसी को वाणिज्य/उद्योग संगठनों को विजय दिवस समारोह आयोजित करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सी.बी. पून ने बताया कि 16 दिसंबर, 1971 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई थी। इस युद्ध में पाकिस्तान के 93 हज़ार से ज्यादा सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। पूरे देश में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह व संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल