ARUNABH RATURI/JANSWAR.COM
टिहरी:-03 नवम्बर, 2023:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शुक्रवार को जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक सुझाव दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा पटवारियों को उनकी प्राथमिक जिम्मेदारियों, जवाबदेही, कार्य, दायित्वों से अवगत कराते हुए अच्छे से प्रशिक्षण लेने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने पटवारियों के कार्य दायित्वों की जानकारी देेते हुए कहा कि उनका कार्य सही रिपोर्टिंग करना है, ताकि निर्णय सही हो। इसके साथ ही भूमि संरक्षक कार्य, अतिक्रमण रोकना, भूमि विवाद की सही रिपोर्ट देना, अभिलेखों का रख-रखाव, खरीद फरोख्त, आपदा एवं निर्वाचन संबंधी आदि अन्य कार्य हैं, जिनकी जानकारी होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान नोट्स जरूर बनाकर रखें और अच्छे से प्रशिक्षण लें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं का ब्रीफिंग/डीप ब्रीफिंग सेशन भी आयोजित करायें।
इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय टिहरी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु 45 अभ्यर्थियों का चयन राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) पद के लिए हुआ है, जिनमंे से 40 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके साथ ही 01 मृतक आश्रित तथा 02 विभागीय कोटे पदोन्नति राजस्व उप निरीक्षक भी प्रशिक्षण ले रहें। आज प्रशिक्षण का तीसरा दिन है। इस मौके पर प्रशिक्षण ले रहे राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा अपने दो दिन के प्रशिक्षण के अनुभव साझा किये गये तथा कुद सुझाव दिये गये।
इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी गिरीश चन्द्र पोखरियाल सहित प्रशिक्षण ले रहे राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित रहे।