(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
जनपद टिहरी गढ़वाल में नागर निकाय चुनाव को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण।
टिहरी:- नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांति एवं सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु गुरुवार को नगर पालिका परिषद हॉल नई टिहरी में मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शतप्रतिशत जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को विस्तार से सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.) टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने को कहा गया। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक सावधानी से मतदाता सूची से मतदाता की पहचान कर मतदान करायें, मतदान से पूर्व मतपेटी की सीलिंग, मतदान सामाग्री एवं मतदान स्थल से 200 मीटर की दूरी तक कोई प्रचार सामाग्री न हो चैक कर लें, पीठासीन अधिकारी/कर्मचारी की निर्देश पुस्तिका का अच्छे से अध्ययन कर लें, किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें, भोजन एवं रात्रि विश्राम मतदेय स्थल पर ही करें, मतपेटी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाय। मतदान कक्ष में मोबाइल प्रतिबन्धित है। किसी तरह की संशय की स्थिति होने पर आरओ/एआरओ को अवगत करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थल के बाहर सभी के लिए ‘‘क्या करें, क्या न करें‘‘ संबंधी पर्चा चस्पा कर दें, ताकि मतदान के दौरान कोई अव्यवस्था न हो।
मास्टर ट्रेनर डीपीआरओ एम.एम. खान ने मतदान के पांचों चरण यथा नियुक्ति काल, मतदान से एक दिन पूर्व प्रपत्र तैयार बस्ता रखने, मतदान केन्द्र/मतदान स्थल पर पहंुचने पर बूथ व्यवस्था, मतदान के दौरान तथा मतदान पूर्ण होने पर की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि मतदान से 45 मिनट पूर्व मतदान की तैयारी तथा मतपेटी के सीलिंग तैयारी 15 मिनट पहले शुरू कर दें। मतपत्रांे की संख्या का मिलान मतदाता सूची से अवश्यक कर लें। उन्होंने मतदान संबंधी विभिन्न लिफाफों/प्रपत्रांे, मतपेटी खोलने, बन्द करने एवं सील करने, मतदान सामाग्री, साइन बोर्ड, अभिलेखों की सुरक्षा, मतदाता पहचान पत्र के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कार्यों/दायित्व मंे बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर प्राचार्य डायट दीपक रतूड़ी द्वारा बैलेट पेपर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीईओ एस.पी. सेमवाल, एसडीएम अपूर्वा सिंह, संदीप कुमार, देवेन्द्र सिंह नेगी, मंजू राजपूत, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, डीईओ बेसिक हेमलता भट्ट सहित आरओ/एआरओ मौजूद रहे।