तिब्बत में भूकंप का कहर, 53 लोगों की मौत! WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी) 

तिब्बत में भूकंप का कहर, 53 लोगों की मौत!

तिब्बत के न्गारी प्रिफेक्चर में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई थी और इसका केंद्र तिब्बत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में था।

भूकंप के बाद कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।