(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, नारे देने वाले सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर मंत्री डा. अग्रवाल ने रक्तवीरों को सम्मानित किया।
ऋषिकेश:- बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने रक्तवीर विवेक शर्मा, मयंक शर्मा, विनायक कुमार, भारतेंदु शंकर पांडेय को पुष्पमाला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंत लोगों को रक्त देकर रक्तवीर समाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रहे है। कहा कि नेताजी भी इसी बात के पक्षधर थे।
डा. अग्रवाल ने कहा कि नेताजी ने जो आजादी का संकल्प लिये आजाद हिंद फौज की स्थापना की और उसके बाद अंग्रेजों को धूल चटाई। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेताजी जैसे महान पुरूषों की बदौलत देश आज खुली हवा में सांसे ले रहा है। उन्होंने नेताजी को नमन करते हुए उनके दिखाये मार्गों का चलने का संकल्प लिया।