थाना मुनि की रेती:-कांवड़ मेला के कुशल संचालन हेतु मुनि की रेती में एसएसपी टिहरी द्वारा की गई ब्रीफिंग। WWW.JANSWAR.COM

Arunabh Raturi.Janswar.Com
कांवड़ मेला के कुशल संचालन हेतु मुनि की रेती में एसएसपी टिहरी द्वारा की गई ब्रीफिंग।

दिनांक 22.07.2024 से मुनि की रेती क्षेत्र में शुरू हो रहे विश्व स्तरीय कावड़ मेले के कुशल संचालन हेतु।

थाना मुनि की रेती:- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवनीत सिंह* द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र में गंगा रिसॉर्ट में उपस्थित पुलिस बल ब्रीफिंग ली गई। ब्रीफिंग के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कावड़ मेला ड्यूटी हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए: –
1- ड्यूटी के दौरान प्रत्येक पुलिस कर्मचारी सतर्क होकर ड्यूटी करे।
2.ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार शालीन रखें।
3-ड्यूटीरत अधि0/कर्म0 अपने साथ बरसाती/छाता तथा डंडा अवश्य रखें।
4- कावड़ यात्रा के मार्गों का डायवर्सन तथा एकल मार्ग व्यवस्था की पूर्ण जानकारी हो।
5- ड्यूटी के दौरान प्रत्येक कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वच्छ भोजन तथा पानी ही ग्रहण करे।
6- ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम का विशेष ध्यान रखा जाए।
7- घाटों के किनारे नियुक्त पुलिस बल गंगा स्नान करने वाले कांवड़ियों को चेतवानी देते रहें।
8- किसी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उच्च अधिकारी गणों तथा अपने संबंधित सेक्टर पुलिस अधिकारी को भी सूचित करें।
ब्रीफिंग से पूर्व कांवड़ मेला हेतु थाना स्तर पर नियुक्त विशेष पुलिस अधिकारी (एस0पी0ओ0) को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशिष्ट पहचान की पोशाक तथाआई कार्ड वितरित किया गया। कावड़ मेला ड्यूटी हेतु पुलिस का सहयोग किया जाने की अपेक्षा भी की गई। उक्त ब्रीफिंग में श्रीमान अपर जिला अधिकारी श्री के0 के0 मिश्रा, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्र नगर श्रीमती अस्मिता ममगाई, श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय नरेंद्रनगर श्री देवेंद्र नेगी, श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी टिहरी तथा जिला स्तरीय अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।