A.RATURI.JANSWAR.COM
मुनि की रेती पुलिस/सी0आई0यू0 टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर निकाली गई दुपहिया वाहन रैली।
थाना मुनि की रेती 26.06.2024:- उत्तराखण्ड राज्य में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग पखवाडा 2024 के अवसर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवनीत सिंह के आदेश अनुसार तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से जागरुक किये जाने हेतु थाना मुनिकीरेती, सीआईयू/एएनटीएफ टीम तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.06.24 मुनि की रेती क्षेत्र में आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किए जाने के उद्देश्य से मुनि।की रेती क्षेत्र के आम जनमानस को सम्मिलित करते हुए दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया।
उक्त दुपहिया वाहन रैली को श्रीमती अस्मिता ममगाई, क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्र नगर के द्वारा तपोवन तिराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त दोपहिया वाहन रैली में खारा स्रोत बाईपास, भद्रकाली, ढालवाला, कैलाश गेट, लक्ष्मण झूला रोड होते हुए तपोवन तिराहे पर समाप्त हुई। उक्त वाहन रैली की समाप्ति के उपरांत आम नागरिकों, रैली में सम्मिलित वाहन चालकों तथा उपस्थित पुलिस अधि0/कर्म0 गणों को नशा के दुष्परिणामों आदि के संबंध में शपथ दिलाई गई। नशे के आदि से मोह भंग किए जाने को लेकर युवाओं को मुफ्त काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर 14446 के बारे में भी जानकारी दी गई।
उक्त रैली में प्रभारी निरीक्षक श्री रितेश साह, निरीक्षक यातायात श्री नदीम अतहर, श्री संदीप तोमर, सीआईयू प्रभारी श्री ओमकांत भूषण, वरिष्ठ उप0 निरी0 योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन श्री प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट श्री राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला श्री आशीष शर्मा, म0उप0नि0 दीपिका तिवारी, थाना मुनि की रेती/सीआईयू/ट्रैफिक पुलिस के अधि0/कर्म0 गण, रेंट बाइक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गुसाईं, श्री अभिषेक शर्मा, श्री नवीन भंडारी, श्री सुनील चौधरी आदि तथा तपोवन क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।