थाना लमगड़ा पुलिस व एसओजी टीम ने ग्राम कोटला जनपद नैनीताल निवासी युवक को 1.830किग्रा चरस के साथ किया गिरफ्तार#पौड़ी के राइंकाचोपड़ि परिसर में नालसा द्वारा आयोजित शिविर मे 210 शिकायतों का हुआ समाधान-www.janswar.com

पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहनों की जाँच करते हुए एक लाख तिरासी हजार रुपये मूल्य की 1.830 किग्रा चरस के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा:(अशोक कुमार पांडेय)थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा की पुलिस एवं जनपद एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा शहरफाटक तिराहा नैनीताल रोड पर रात्रि चैकिंग के दौरान एक युवक के पास 1.830 कि.ग्रा.चरस बरामद की गयी। डिसकी कीमत लगभग एक लाख तिरासी हजार होगी।

प्रभारी एस0 ओ0 जी0 सुनील धानिक ने बताया कि युवक शिवराजसिंह आयु 38 वर्ष पुत्र हयात सिंह ग्राम कोटला डाकघर बेडचुला,तहसील धारी,जनपद नैनीताल कल रात दोपहिया वाहन की हेडलाईट जलाकर आ रहा था को पुलिस ने रुकने का ईशारा किया परन्तु रुकने के बजाय वह पुलिस टीम को देखकर वाहन को जल्दबाजी में विपरीत दिशा में मोड़ने लगा,यह देख कर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्त में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपी व उसके द्वारा प्रयुक्त वाहन स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी से 1.830 ग्राम चरस जिसकी कीमत लगभग 1,83,000 /- रुपए है बरामद किया कर वाहन स्कूटी को सीज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एन0 डी0 पी0 एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

एसओजी प्रभारी के अनुसार आरोपी आस-पास के गाँवो से चरस इकट्ठा करके युवाओं में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए नैनीताल लेकर जा रहा था,

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 2,500 रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

*********

राइंका चोपड़ियों परिसर में नालसा द्वारा आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 210 शिकायतों का हुआ समाधान

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा गुरूवार को विकासखंड पाबौ के राजकीय इण्टर कालेज चोपड़ियों परिसर में नालसा द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, स्वजल विभाग, जिला पूर्ति विभाग, बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों ने कैम्प लगाकार क्षेत्र की आमजनमानस की समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में लगभग 350 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली द्वारा बहुउद्दीश शिविर का शुभांरभ किया गया। उन्होंने वहां उपस्थित लोेगों को नालसा द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक से लें। इस दौरान विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों द्वारा उनके विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने आम जनमानस को कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं लाभ लें। आयोजित शिविर में राजकीय इण्टर कालेज चोपडियों के छात्र-छात्राओं व क्षेत्र की आमजनमानस द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किया गया। शिविर में कृषि विभाग के स्टॉल पर 22, समाज कल्याण विभाग 24, पशुपालन 51, राजस्व विभाग 10, ग्राम विकास विभाग 06, स्वास्थ्य विभाग 85 तथा बाल विकास विभाग के स्टॉल में 12 समस्याओं का निस्तारण किया गया। साथ ही कुछ समस्याओं को सम्बन्धित विभागों द्वारा नोट किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 लोगों को कोविड वेक्सीन भी लगायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 डीएम बिष्ट, खंड विकास अधिकारी तेग सिंह रावत, संकुल प्रभारी चोपड़ियों मेहरवान सिंह, सहायक प्रबंधक उद्योग माधो सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह, वरिष्ठ सहायक सम्पूर्णानन्द बलूनी तथा कार्यक्रम का संचालन रिटेनर अधिवक्ता विनोद कुमार ने किया।