देहरादून:- त्योहारी सीजन में सोने–चांदी का बाजार मंदा l WWW.JANSWAR.COM

arunabh raturi.janswar.com

त्योहारी सीजन में सोने–चांदी का बाजार मंदा l 

देहरादून:- देवभूमि उत्तराखंड सहित राजधानी देहरादून में दीपावली के त्योहार को लेकर ज्वेलरी शॉप में खरीदार पहुंचने लगे हैं हालांकि ज्वेलरी खरीदने वालों को भीड़ पिछले सालों के मुकाबले कुछ कम ही नजर आ रही है,और इसके पीछे की वजह सोने चांदी के दामों में इजाफा बताया जा रहा है जिसका जिक्र ज्वेलरी विक्रेता भी कर रहे हैं,हालांकि तमाम ज्वेलरी विक्रेताओं ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी रखे हैं ताकि ग्राहक ज्वेलरी शॉप में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा ज्वेलरी खरीदे जिससे व्यापारियों को मुनाफा हो सके,हालांकि दीपावली के त्योहार में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि त्यौहार नजदीक आते ही सोने चांदी के व्यापार पर क्या असर पड़ता है l